spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 16 Day 6 Highlights : Abdu Rozik ने सबको अपने जूतों से चौंकाया, Sumbul का छलका दर्द

Bigg Boss 16 Day 6 Highlights : सलमान खान (Salman Khan) का कंट्रोवर्सिअल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का आगाज हो चुका है। इस शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है। ऐसे में इस शो के छठवें दिन भी काफी कुछ देखने को मिला। आइए जानते हैं कि बिग बॉस 16 के घर में छठवें दिन क्या कुछ हुआ।

बिग बॉस 16 के घर में छठवें दिन सुबह होते ही घर की कैप्टन निमृत कौर अहलूवालिया सो गई। वही साजिद खान ने अब्दु से शादी और सुहागरात को लेकर बात की। बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के घर में अब्दु रोजिक (Abdu Rozik) ने अपने जूते की कीमत से सबके होश उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि उनका जूता 5000 डॉलर का है और उसमें सोना लगा हुआ है। अब्दु इन बातों को सुनकर गौतम, अंकिता और टीना दत्ता के होश उड़ गए। वही साजिद खान खुद को बकरा कहते नजर आते है। दरअसल घर में सब एक दूसरे की मदद कर रहे है और उनके ही खिलाफ बोल रहे है। ऐसे में साजिद खान कहते है, ‘ मैं भी अगला बकरा हूं।’ 

इसके अलावा बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के 6वें दिन बिग बॉस कंटेस्टेंट निमृत को जमकर फटकार लगाते हैं और एक टास्क के लिए कहते हैं। वही टीवी एक्ट्रेस सुम्बुल को लगता है कि उम्र में सबसे छोटी होने की वजह से वह सब में खुल नहीं पा रही है और वह इमोशनल हो जाती है। इस दौरान साजिद खान उन्हें समझाते हैं कि अब्दु को भाषा भी ठीक से नहीं आती , मगर फिर भी वह मस्त मौला इंसान है। इसके अलावा बिग बॉस निमृत और शालीन को एक टास्क देते हैं, जहां दोनों को बास्केट सिर पर लेना है और उस बास्केट में घरवाले कुछ भी डालेंगे। ऐसे में जो भी इस बास्केट को ज्यादा समय तक अपने सिर पर रखेगा वह इस टास्क को जीत जाएगा।

ऐसे में जब टास्क के दौरान घर वाले उनके बास्केट में कुछ ना कुछ डालते हैं तो शालीन गुस्से में अपनी बास्केट पटक देते है और यह टास्क निमृत जीत जाती है। वैसे बता दे कि इस टास्क के संचालक साजिद खान थे। इसके अलावा बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और सुम्बुल के बीच तू तू मैं मैं हो जाती है।

यह भी पढ़ें : 79 की उम्र में एक्टर Arun Bali ने ली अंतिम सासें, लंबे समय से इस बिमारी से पीड़ित थे

Latest Posts

ये भी पढ़ें