Sapne Suhane Ladakpan Ke की Roopal Tyagi को इंडस्ट्री को लोगों ने बना दिया था नशेड़ी, ऐसे बची थीं अभिनेत्री

टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की पॉपलुर टीवी एक्ट्रेस रूपल त्यागी ने बताया है कि एक वक्त ऐसा आया था कि वे नशे की आदी हो गईं थीं।

Roopal Tyagi: साल 2012 में आए पॉपुलर टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ की अभिनेत्री रूपल त्यागी, जिनको इस टीवी सीरियल से एक अलग पहचान मिली थी। लेकिन इस सीरियल के सफलता के चलते रूपल की प्राइवेट लाईफ में भी काफी असर पड़ा था। टीवी इंडस्ट्री में सफल होने के बाद रूपल त्यागी की मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा था, जिसके चलते उन्होंने नशा करना शुरु कर दिया था। रूपल त्यागी ने इस बात का खुलासा हाल ही में जोश टॉक्स में दी एक स्पीच में किया।

रूपल ने अपने पर्सनल लाईफ को लेकर कई बातें बताई। रूपाली ने बताया कि वे 16 की उम्र में मुंबई में एक्ट्रेस बनने आईं थी। उनकी शुरुआत फिल्म ‘चुपके-चुपके’ में एक कोरियोग्राफर के रूप में हुई थी। रूपल काफी खुश थी कि वे करीना कपूर जैसी बड़े एक्ट्रेस को डांस सिखा रही हैं। उन्होंने लगभग दो साल तक कोरियोग्राफर का कम किया।

इसके बाद रूपल ने टीवी में एक्ट्रेस बनने के लिए कई ऑडिशन दिए। उन्होंने कुल 11 फ्लॉप शो किए, लेकिन साल 2012 में आए टीवी सीरियल ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ ने रूपल की लाईफ को बदल कर रख दिया। इस सीरियल के हिट हो जाने से रूपल काफी पॉपुलर हो गई हैं। रूपल ने बताया कि इस सीरियल की सफलता ने मुझे खूब सारा पैसा और फेम दिया। लेकिन सफल होने के बाद मैं खुश नहीं थी। मुझे काफी खालीपन महसूस होता था।

इस खालीपन को दूर करने के लिए फिल्म इंडस्ट्री को लोगों ने मुझे सिगरेट, शराब और पार्टी करने की सलाह दी। फिर मैं इन चीजों की आदी हो गई है। लेकिन मुझे बहुत जल्द समझ आ गया है कि इस सबसे मुझे शांति नहीं मिलने वाली है। इसके बाद मैंने भगवान पर विश्वास करना शुरु किया। मैंने भगवान शिव का ध्यान करना शुरु कर दिया है। मैंने अपनी सारी प्रॉब्लम्स भगवान शिव के ऊपर छोड़ दीं। मैंने काफी मेडिटेशन किया और अपनी तलाश की। मेडिटेशन करने से मुझे यह समझ आया कि हम सबको भगवान से जरूर जुड़ा रहना चाहिए। अगर हम भगवान से जुड़े रहेंगे, तो हमारे जीवन में कभी भी कोई समस्या नहीं होगी।

ये भी पढ़ें: Salman Khan इस उम्र में कर रहे हैं अपनी ही लीड एक्ट्रेस को डेट, डेटिंग रूमर्स पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

ताज़ा ख़बरें