अयोध्या के Rishi Singh ने जीता Indian Idol 13, भाजपा के नेताओं ने बोला जय श्री राम

उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले गायक ऋषि सिंह ने देश के चर्चित सिंगिंग शो इंडियन आइडल 13 को जीत लिया है

Rishi Singh Indian Idol 13: सोनी टीवी के पॉपुलर सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 13’ को उत्तर प्रदेश के अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह ने जीत लिया है। उन्होंने कोलकाता की देबोस्मिता रॉय को फिनाले में हराकर इंडियन ‘आइडल 13’ की ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है। ‘इंडियन आइडल 13’ की ट्रॉफी के साथ उन्होंने 25 लाख रुपए का प्राइज मनी भी जीता।

ऋषि सिंह के इंडियन आइडल 13 को जीतने पर उत्तर प्रदेश के लोगों ने काफी खुशी जाहिर की है। उत्तर प्रदेश के कुछ प्रख्यात लोगों ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ऋषि सिंह की जीत पर उन्हें बधाई दी है। ऋषि की जीत पर लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं। भाजपा के प्रख्यात नेता विवेक पांडे ने ऋषि सिंह की जीत पर उन्हें बधाई देते हुए लिखा कि, ‘’उत्तर प्रदेश के श्री अयोध्या जी के रहने वाले #RishiSingh को #IndianIdol13 के विजेता बनने पर बहुत-बहुत बधाई एंव शुभकामनाएँ। जय श्री राम।’’

वहीं दूसरी ओर भाजपा से जुड़ी सामाजिक कार्यकर्ता अपूर्वा सिंह ने भी ऋषि सिंह को बधाई देते हुए लिखा कि,’’उत्तर प्रदेश के श्री अयोध्या जी के रहने वाले Rishi Singh को Indian Idol13 के विजेता बनने पर बहुत-बहुत बधाई एंव शुभकामनाएँ। जय श्री राम।’’ इसके अलावा एक यूजर ने भी जय श्री राम का नारा लगाते हुए लिखा कि, ‘’अयोध्या के लाल ने कर दिया कमाल, प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के ऋषि सिंह बने #indianidol13 के winner जय श्री राम।’’

ऋषि सिंह ने भी अपनी जीत पर काफी खुशी जाहिर की है। 21 साल के ऋषि ने इंडियन आइडल को जीतने के बाद मीडिया से बातचीत करेत हुए कहा कि, ‘’मुझे यकीन नहीं हो रहा था जब मुझे इंडियन आइडल का विजेता घोषित किया गया। इंडियन आइडल जैसे इतने बड़े शो को जीतना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई।’’इसके अलावा ऋषि ने कहा कि, ‘’अब मैं दुनिया को घूमना चाहता हूं और अपने म्यूजिक को और बेहतर करना चाहता हूं।’’

ये भी पढ़ें: कोविड के बाद Ranbir Kapoor बने बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेता

ताज़ा ख़बरें