MC Stan On Salman Khan : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों चर्चा में बने रहने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा है। इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। आए दिन इस शो में कोई ना कोई बवाल देखने को मिलता ही रहता है। शो के दौरान ही रैपर एमसी स्टैन (MC Stan) ने दर्शकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। हालांकि इस शो में वह काफी कम बोलते नजर आते हैं, मगर वीकेंड का वार के बाद स्टैन काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। बीते दिन बिग बॉस 16 के घर में एमसी स्टैन और प्रियंका चौधरी के बीच लड़ाई हो जाती है। मगर इस दौरान एमसी स्टैन ने भाई जान सलमान खान का नाम घसीट लिया।
दरअसल बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के बीते एपिसोड में एक नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसका नाम जहरीला सांप रखा गया। इस दौरान बिग बॉस में मौजूद हर कंटेस्टेंट को घर से बेघर करने के लिए उस सदस्य का नाम बताना था, जिससे वह नॉमिनेट कर घर से बेघर करना चाहते हैं। लेकिन फिर इस टास्क को साजिद खान हल्के-फुल्के में लेते हुए नजर आए हैं, जिसकी वजह से प्रियंका चौधरी इस दौरान साजिद खान पर फुट पड़ती हैं। ऐसे में प्रियंका ने कहा कि साजिद खान हर टास्क में ऐसे ही करते हैं। प्रियंका की इन बातों को सुनकर एमसी स्टैन (MC Stan) वहां आ जाते हैं और फिर पूछते हैं कि क्या करते हैं वह?
ऐसे में एमसी स्टैन (MC Stan) की बातों का जवाब देते हुए प्रियंका कहती है कि साजिद खान हर टास्क में काफी एग्रेसिव हो जाते हैं और कभी-कभी गालियां भी दे देते हैं। पिछले टास्क में उन्होंने ऐसा ही किया था। प्रियंका की इन बातों को सुनकर एमसी स्टैन उन्हें जवाब देते हैं और कहते हैं कि गाली तो सलमान खान भी देते हैं, तब तुम क्यों कुछ नहीं बोलती। इस पर प्रियंका कहती है कि,” मैं सलमान सर को नहीं बोल सकती कुछ भी। सलमान सर हमारे भगवान हैं।” ऐसे में उनकी बात काटते हुए स्टैन इस दौरान कहते हैं कि फिर साजिद कौन है? फालतू का ड्रामा मत करो, सलमान भाई भी इंसान ही है, तो यहां डायलॉग मत मारो।” स्टैन के इस जवाब को सुनकर प्रियंका चुप हो जाती है। हालांकि अब देखना होगा कि क्या सलमान खान इस ‘वीकेंड का वार’ में इस मुद्दे पर बात करते हैं या नहीं।
यह भी पढ़ें : ‘लगान’ फेम Yashpal Sharma ने बॉलीवुड फिल्म फेस्टिवल पर कही यह बात, जानें पूरी खबर