Raj Anadkat Quits TMKOC : सब टीवी का मशहूर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma) पिछले 14 साल से अपने दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा हैं। वही इस शो को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। यह शो दर्शकों के दिलों पर इस कदर राज करता है कि इसमें नजर आने वाले सभी कैरेक्टर की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है। पिछले काफी समय से ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) के बाद इस शो में टप्पू का किरदार निभाने वाले एक्टर राज अनादकत (Raj Anadkat) अब इस शो को अलविदा कहने वाले हैं।
इस खबर पर रिएक्ट करते हुए राज अनादकत (Raj Anadkat) ने इसे सिर्फ अफवाह करार दिया था और इन खबरों का खंडन किया था। मगर अब टप्पू यानी कि राज के चाहने वालों को तगड़ा झटका लगने वाला है। सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को राज अनदकत अलविदा कहने वाले हैं। इस बात की जानकारी खुद एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। राज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस शो को छोड़ने की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा किया है ।
अपनी इस पोस्ट में राज ने लिखा कि, ‘हेलो एवरीवन, अब समय आ गया है कि मैं आप सबको कुछ जानकारी दे और सभी खबरों पर पूर्णविराम लगा दूं कि मैं शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से अलग हो रहा हूं। नीला फिल्म्स और शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ मेरा कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है। यह एक अच्छी जर्नी थी, जिससे मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने हर वक्त मुझे इस जर्नी में मेरा काफी सपोर्ट किया। तारक मेहता की पूरी टीम, मेरे दोस्त और मेरे परिवार और आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया जिन्होंने मुझे टप्पू के रूप में काफी पसंद किया। आपके इसी प्यार ने मुझे हमेशा अच्छा करने की काफी प्रेरणा दी है। मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूरी टीम को उनके आगे की भविष्य के लिए बधाई देना चाहता हूं। मैं जल्द ही वापस आऊंगा और सब को फिर एंटरटेन करूंगा। अपना प्यार और सपोर्ट हमेशा बनाए रखें।”
राज अनादकत (Raj Anadkat) के इस पोस्ट से यह साफ हो गया है कि वह इस शो को अलविदा कह रहे हैं। बताते चलें कि शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में राज अनादकत के पहले टप्पू के किरदार को भव्य गांधी निभाते थे। अब एक बार फिर शो के मेकर्स को नए टप्पू की तलाश करनी होगी। हालांकि शो को छोड़ने के पीछे राज ने कोई खास वजह तो नहीं बताई है, मगर खबरों की माने तो से कहा जा रहा है कि उन्होंने अपने करियर की ग्रोथ के लिए यह फैसला लिया है।
यह भी पढ़ें : Hera Pheri 3 में होगी Akshay Kumar की एंट्री ? फैंस के नाराजगी के बाद एक्टर को मनाने में जुटे मेकर्स