Palak Tiwari ने शेयर किया Salman Khan के साथ काम करने का अनुभव, जानें भाईजान के लिए क्या कहा

श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म किसी का भाई इसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही है। हाल ही में पलक ने सलमान खान के साथ काम करने का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया

Palak Tiwari-Salman Khan: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) जल्द ही बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जारी है। पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से इंडस्ट्री में कदम रख रही है। इस वजह वो लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फैंस भी इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। हर कोई फिल्म रिलीज होने का इंतजार कर रहा है। पलक फिल्म से जुड़ी जानकरी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। अब उन्होंने सलमान खान के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस क शेयर किया है।

पलक तिवारी से हाल ही में एक इंटरव्यू में पूछा गया कि किसी की भाई किसी की जान और सलमान खान के साथ काम करके कैसा लगा? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे लगता था एक ही सेट पर सलमान खान के साथ काम करना, मेरे लिए काफी मुश्किल होगा। उनके सामने मैं हमेशा ही नर्वस रहूंगी। मेरे लिए काम करना मुश्किल हो, लेकिन वह सेट पर एक पिता की तरह इस बात का ध्यान रखते थे कि सभी का पूरा ध्यान रखा जाए।’ उन्होंने आगे कहा कि वह सबके डायट का भी पूरा ध्यान रखते थे।

सलमान खान और पलक तिवारी का परिवार एक-दूसरे के काफी करीब है। किसी का भाई किसी की जान में पलक तिवारी के अलावा शहनाज गिल और अब्दु रोजिक भी बॉलीवुड में अपना डेब्यू कर रहे है। यह एक मल्टीस्टार कास्ट फिल्म में है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े लीड रोल में है। फिल्म का टीजर जनवरी में रिलीज किया गया था। इसके साथ फिल्म के गाने भी रिलीज हो चुके है। फैंस बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे है।

पलक तिवारी के लिए यह फिल्म उनकी जिंदगी का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकती है। इससे पहले भी वह कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी है। पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपने हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती है। कई बार उन्हें ट्रोल भी किया जाता है। सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान में नए अंदाज में रोमांस के साथ एक्शन करते नजर आने वाले है। इस फिल्म को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़े: MasterChef India 7 के विनर की फोटो हुई लीक, जानिए किस कंटेस्टेंट को मिली ट्रॉफी

Latest Posts

ये भी पढ़ें