Gufi Paintal और मैं स्क्रीन पर दुश्मन थे, लेकिन असल जिंदगी में बहुत अच्छे दोस्त, उनकी वजह से मैं कृष्ण का किरदार अच्छी तरह से निभा पाया: Nitish Bharadwaj

महाभारत सीरियल में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले अभिनेता नीतिश भारद्वाज ने अपने दोस्त गुफी पेंटल को याद किया है।

Nitish Bharadwaj says Gufi Paintal was his best friend: टीवी जगत के दिग्गज अभिनेता गुफी पेंटल जिनका लंबी बीमारी के चलते बीते कल निधन हो गया। गुफी पेंटल के निधन के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। गुफी पेंटल जिन्होंने भारतीय टीवी सीरियल के इतिहास में महाभारत से हिट सीरियल में एक से एक बेहतर एक्टर्स की कास्टिंग की थी। महाभारत जैसे सीरियल को बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। अभिनेता के निधन पर इस सीरियल में भगवान कृष्ण का किरदार निभाने वाले नीतिश भारद्वाज बहुत भावुक हो गए है। उन्हें अपने दोस्त गुफी पेंटल के निधन से बहुत बड़ा धक्का लगा है। 

नीतिश ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने दोस्त गुफी पेंटल से जुड़ी कुछ यादों को साझा किया है। नीतिश ने गुफी पेंटल को याद करते हुए कहा कि, ‘’वह फिल्म इंडस्ट्री में उन दिनों संघर्ष कर रहे थे, तभी उनकी मुलाकात गुफी पेंटल से हुई। गुफी ने ही उन्हें महाभारत में भगवान कृष्ण के रोल के लिए कास्ट किया था।’’ 

नीतिश ने कहा कि, ‘’हम दोनों महाभारत के सेट पर दुश्मन थे, लेकिन असल जिंदगी हम दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए थे। महाभारत की शूटिंग के दौरान ही हम दोनों में काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी। उन्होंने मेरी एक्टिंग को काफी सराह था, जिसकी वजह से मैं कृष्ण का किरदार इतने अच्छे तरीके से निभा पाया था। उन्होंने हमेशा एक एक्टर के तौर पर मेरी हमेशा तारीफ की।  उनका इस तरह से इस दुनिया को छोड़ जाना, थोड़ा अजीब लगता है। मैंने अपनी जिंदगी का सबसे अच्छा दोस्त खो दिया है, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

बता दें कि, गुफी पेंटल ने ही महाभारत जैसे हिट सीरियल में एक से एक बेहतर एक्टर्स की कास्टिंग की थी। गुफी इस सीरियल के कास्टिंग डायरेक्टर थे और सीरियल में शुकुनि मामा का किरदार भी निभाया था। गुफी ने जिस तरह से शुकुनि मामा का किरदार निभाया था, शायद ही कोई एक्टर उस किरदार उनकी तरह निभा पाए। 

ये भी पढ़ें: Mukesh Khanna अपने दोस्त Gufi Paintal को याद करके हुए भावुक, बोले वो मेरे सबसे करीब था, दिवंगत अभिनेता के साथ साझा की अपनी पुरानी यादें 

Latest Posts

ये भी पढ़ें