spot_img
spot_img

जरूर देखें

Navid Sole,  Abhishek Kumar के साथ रिलेशनशिप में चाहते हैं रहना, बोले उसे मेरे लिए फीलिंग्स थी, बिग बॉस 17 में से*स होने की बताई सच्चाई

Navid Sole Wants To Be In A Relationship With Abhishek Kumar: नाविद सोल को बिग बॉस 17 से एविक्ट कर दिया गया है। बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद नाविद ने अभिषेक कुमार के साथ अपने संबंधों पर खुलकर विचार रखे हैं। नाविद ने बताया है कि अभिषेक को उनके प्रति फीलिंग्स है और हो सकता है कि वो उनके साथ रिलेशनशिप में रहना चाहे। इसके अलावा नाविद ने बिग बॉस 17 में कंटेस्टेंट्स के बीच सेक्स होने वाली बात की सच्चाई भी बताई है। 

नाविद ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अभिषेक कुमार के साथ अपनी बॉन्डिंग पर विचार साझा करते हुए कहा कि, ‘’मुझे अभिषेक पर बहुत ज्यादा क्रश है। उनका दिल बहुत साफ है और वो बहुत ही अच्छे इंसान है। उनके साथ मेरी बॉन्डिंग काफी अच्छी रही और जब मुझे शो से एलिमिनेट किया गया तब उन्होंने मुझे प्रपोज भी किया और मुझे किस भी किया। और मुझे लगता है कि  यह उनका मेरे  प्रति सच्चा प्रेम ही था। अगर मैं शो में थोड़ा और रूक गया होता, तो शायद हमारे बीच कुछ हो सकता था।’’

नाविद ने यह भी बताया कि जब अभिषेक घर के अंदर ईशा और मनारा से फ्लर्ट कर रहे थे, तो उन्हें काफी जलन भी हो रही थी। नाविद ने कहा कि, ‘’सच में मुझे काफी जलन हो रही थी। मैंने अभिषेक से कहा भी कि तुम यह सब करना बंद करोगे क्योंकि मुझे इसे जलन हो रही रही है। मैंने कहा कि  मैं तुम्हें सच्चा प्यार करता हूं और तुम्हें मेरे पास आना चाहिए। मैंने अभिषेक कहा भी कि उन्हें छोड़े और मुझपर ध्यान दो।’’

  नाविद ने यह भी बताया  कि अगर उन्हें मौका मिलेगा तो वे जरूर अभिषेक के साथ एक सीरियस रिलेशनशिप में रहना चाहेंगे। नाविद ने कहा कि, ‘’मैं उनके साथ रिलेशनशिप में रहना चाहूंगा और उन्होंने भी मुझे घर में बोला था कि जब वो बाहर आयेंगे, तब वे मुझसे मिलना चाहेंगे और देखेंगे कि हम एक रिलेशनशिप में रह सकते हैं कि नहीं।’’

नाविद ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही बिग बॉस 17 की एक तस्वीर, जिसमें ऐसा लग रहा है कि कंबल के अंदर कोई सेक्स कर रहा है, इसकी सच्चाई बताई है। नाविद ने कहा कि, ‘’ऐसा कुछ नहीं हुआ था, वो जिग्ना का पैर है। जिग्ना अपने पैरों की स्ट्रेचिंग कर रही थी।’’ हालांकि नाविद ने यह कहा कि जब वे मकान नंबर 1 में थे तब उन्होंने समर्थ और ईशा के बीच कंबल के अंदर के कुछ मूवमेंट्स देखे थे, लेकिन उन्हें पता नहीं कि वो दोनों कंबल के अंदर क्या कर रहे थे। नाविद ने कहा शायद वो दोनों योगा कर रहे होंगे।

ये भी पढ़ें: Katha Ankahee के बंद होने पर Aditi Sharma बोलीं मुझे बुरा लगा कि शो इतनी जल्दी बंद कर दिया गया

Latest Posts

ये भी पढ़ें