Nakuul Mehta ने दिवंगत Nitesh Pandey के साथ बिताए पलों को किया याद, बोले तुमसे काफी कुछ सीखा था

दिवंगत अभिनेता नितेश पांडे के दोस्त नकुल मेहता ने नितेश के साथ बिताए कुछ पलों के बारे में बताया है।

Nakuul Mehta remembers the moments spent with Nitesh Pandey: एक्टर नितेश पांडे के निधन के बाद से ही पूरी टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। हर कोई नितेश के निधन को लेकर दुखी है, इसी बीच नितेश के दोस्त नकुल महता ने भी उन्हें याद किया है। नकुल जिन्होंने अपने टीवी करियर की शुरुआत सीरियल ‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा’ से की थी, इस सीरियल में उन्होंने नितेश के साथ काम किया था। इसी सीरियल की शूटिंग के दौरान नकुल और नितेश में काफी गहरी दोस्ती हो गई थी। 

नकुल, नितेश के निधन को लेकर काफी भावुक हो गए हैं, उन्होंने नितेश के साथ बिताए कुछ पलों को याद किया है। नकुल ने नितेश के साथ बिताए पलों के बारे में बताते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट साझा की है। नकुल ने नितेश के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा कि, ‘’प्रिय नितेश तुमने मुझे शुरू से ही बहुत प्यार दिया था! साल 2012 में हम मनाली में मेरे पहले सीरियल प्यार का दर्द की शूटिंग कर रहे थे। इस दौरान आपने हमेशा चाहा कि मैं हर रात आपके साथ डिनर पर जाऊं और मुझे अच्छा और खुश रखने के लिए आपने मुझे कुछ ओल्ड मॉन्क पीने पर जोर दिया!’’’

इसी पोस्ट में नकुल ने आगे लिखा कि, ‘’अगले तीन साल आपके साथ सेट पर रहने के दौरान मैंने जो कुछ भी सीखा और बनाया, उसकी नींव रखी। आपके साथ अच्छे खाने और अच्छी ड्रिंक का मजा लिया। मॉडर्न दवाइयों से दूर रहना और मेरे लगातार गले में खराश रहती थी जिसके लिए आप हमेशा  होम्योपैथी की गोली के साथ में रखते थे। आपका मजेदार सेंस ऑफ ह्यूमर, आपका कभी न खत्म होने वाला प्रोत्साहन, आपके क्राफ्ट में आपका गौरव, टिकाऊ जीवन के लिए आपका दृष्टिकोण, आपका रेट्रो Honda CRV, सूट जैकेट में आपका क्लोज़ अप और लाइटमैन के थर्मोकोल के नीचे शॉर्ट्स, आपका हमेशा कहना. चलो पीते हैं यार.. बहुत ही अटपटा और ताज़ा लगता है।’’

अंत में नकुल ने लिखा कि, ‘’आप मेरे दोस्त एक वाइब, एक ऊर्जा और एक प्रतिभा थे जो हमारे पास अब तक के  में से एक है! मुझे पता है कि आप इस बात पर जोर देंगे कि हम आपको सेलिब्रेट करें! मुझे अभी भी याद है कि आपने 2012 में  मेरे पुश-अप्स पर ठहाके लगाए थे क्योंकि मैं एक इमोशनल सीन से पहले खुद को तैयार कर रहा था ताकि मैं एक सीन के लिए इमोशन तैयार कर सकूं। काश मैंने आपको बताया होता कि मैंने चुपके से आपसे बहुत कुछ चुराया है। स्क्रीन पर आप जो भी करते थे मैं उसका अनुसरण करता था। धन्यवाद नितेश। आपको प्यार किया जाएगा और याद किया जाएगा लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपने प्रदर्शन में हमेशा आपको लाने की कोशिश करूंगा।आदि/नकुल।’’

ये भी पढ़ें: Nitesh Pandey की Ek Rishta Saajhedari Ka की को-स्टार Surbhi Tiwari ने अभिनेता के निधन पर बोला कि उन्होंने मेरी काफी मदद की थी

ताज़ा ख़बरें