spot_img
spot_img

जरूर देखें

Shalin Bhanot को मिली जान से मारने की धमकी से बौखलाए एक्टर के माता-पिता ने नोट शेयर कर जताई अपनी चिंता

Bigg Boss 16 : सलमान खान का सबसे विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) इन दिनों खूब सुर्ख़ियों में छाया हुआ हैं। इस शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स की अपनी अलग फैन फॉलोविंग हैं। वही नॉमिनेशन टास्क के दौरान बीते एपिसोड में एमसी स्टैन और शालीन भनोट (Shalin Bhanot) में जमकर लड़ाई देखने को मिली हैं। पहले दोनों में गाली- गलौच हुआ फिर मामला इतना बढ़ गया की यह हाथापाई पर उतर आए। ऐसे में इसी दौरान शालीन को स्टैन ने कई बार धमकी दी। यही नहीं बल्कि इस लड़ाई के दौरान स्टैन ने शालीन को यह तक कह दिया कि, उन्हें मुंबई में रहना है या फिर नहीं? अब ऐसे में एमसी स्टैन का यह रूप देखने के बाद सोशल मीडिया पर भी यूजर्स ने उनकी क्लास लगाई। लेकिन अब शालीन के पैरेंट्स ने चैनल पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उनसे सवाल पूछा है। इस दौरान उन्होंने शालीन की सुरक्षा का भी जिक्र किया है। शालीन के माता पिता ने यह भी खुलासा किया है कि शो में शालीन और स्टैन की लड़ाई के बाद उन्हें बाहर स्टैन के फैंस उन्हें जान से मारने की दी धमकी दे रहे है।

ऐसे में अब शालीन भनोट (Shalin Bhanot) के पैरेंट्स की तरफ से उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें लिखा है, ‘हमारे बेटे को इतना प्यार देने के लिए थैंक्यू। शालीन ने कई सारे चैलेंज को पार किया है और आज शो में यहां तक पहुंचा है। यकीन है कि वह कई लोगों का दिल जीतकर शो से निकलेंगे। हालांकि, हम टेंशन में भी हैं। बीते एपिसोड में नेशनल टीवी पर हमारे बेटे को जान से मारने की धमकी मिली, और यह सब देखकर अब हमें वाकई में चिंता हो रही है। एपिसोड के बाद भी फैंस की तरफ से धमकी मिलना जारी है। हम ऐसे में हैरान हैं कि यह सब कैसे ओके है? यह तो एक रिएलिटी शो है, लेकिन अंत में यह सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए है। हम इसमें जिंदगी और मौत को लेकर क्यों आ रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं? हमारी फैमिली वाकई में बहुत परेशान है और हम जानना चाहते हैं कि नेशनल टीवी पर इसकी अनुमति कैसे दी गई? हमें हमारे बेटे की चिंता है और हमारे बेटे की सुरक्षा और फैमिली की सुरक्षा की चिंता है। हमारे बेटे की खुशियों और सुरक्षा से ज्यादा हमारे लिए कुछ भी मैटर नहीं करता है।

दरअसल आपको बता दें कि शालीन (Shalin) और एमसी स्टैन (Mc Stan) में पहले भी ऐसे लड़ाई हो चुकी है और तब भी वजह टीना दत्ता (Tina Datta) ही थीं। शालीन ने उस समय भी ऐसे कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसकी वजहे से एमसी स्टैन ने अपना आपा खो दिया था। हालांकि टीना दत्ता की वजह से शुरू हुई बहस में इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ हैं। याद दिला दे कि जब कैप्टन एमसी स्टैन में विशेष अधिकार का इस्तेमाल करते हुए टीना दत्ता को सीधे-सीधे नॉमिनेट किया, तो इस पर शालीन भड़क गए थे। ऐसे में फिर उन्होंने सीधे सीधे तो नहीं, लेकिन घुमा-फिराकर एमसी स्टैन को कुछ-कुछ कहना शुरू किया। तो वही एमसी स्टैन भी कहां चुप बैठने वाले थे, वह भी इस दौरान शालीन को बराबर सुनाते जा रहे थे, लेकिन जैसे ही शालीन ने गाली देना शुरू किया वैसे ही एमसी स्टैन भी भड़क गए।

फिर इसके बाद एमसी स्टैन (Mc Stan) ने शालीन (Shalin) को नेशनल टेलीविज़न पर धमकी दी कि ‘बाहर देख लूंगा तुझको, घर से उठवा दूंगा। मुंबई में रहना है या नहीं…।’ हालांकि, एमसी स्टैन इससे पहले भी शालीन से इस तरह की बात कर चुके हैं। हालांकि अब दोनों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई। कुछ लोगों ने कहा कि एमसी स्टैन ने सही किया, लेकिन कुछ का कहना है कि शालीन ने पहले जानबूझकर एमसी स्टैन को छेड़ा और फिर बाद में अच्छे बन गए कि उन्होंने तो सिर्फ यह बोला था कि बाहर चलकर बात करते हैं, यहां बहुत धुआं लग रहा है। ऐसे में अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस वीकेंड का वार में सलमान खान (Salman khan) किसकी क्लास लगाएंगे।

यह भी पढ़ें : ‘Boycott Pathaan’ कॉन्ट्रोवर्सी में Deepika Padukone के सपोर्ट में उतरे साउथ एक्टर Prithviraj Sukumaran, ट्रोलर्स की लगाई क्लास

Latest Posts

ये भी पढ़ें