Sanjay Gagnani In Khatron Ke Khiladi: ज़ी टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) के पृथ्वी मल्होत्रा यानी कि संजय गगनानी करना चाहते हैं एक्शन। बनना चाहते हैं फीयर फैक्टर खतरों के खिलाड़ी (Fear Factor: Khatron Ke Khiladi) का हिस्सा। हाल ही में लहरें नेटवर्क ने संजय गगनानी (Sanjay Gagnani) संग खास बातचीत की। इस बातचीत के दौरान संजय ने अपनी बीवी पूनम प्रीत भाटिया (Poonam Preet Bhatia) के बारे में कई बातें बताएं। इसी के साथ उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि जल्द ही उन्हें कुछ बड़ा करना है। जिसके बाद उनके सामने दो रियलिटी शो का विकल्प रखा गया। तो उन्होंने खतरों के खिलाड़ी जैसे एक्शन रियलिटी शो को चुना।
दरअसल इस खास बातचीत के दौरान संजय से पूछा गया कि आगे चलकर अगर उन्हें बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) या खतरों के खिलाड़ी 12 से ऑफर आया। तो वह किस ऑफर को स्वीकार करेंगे। तो बिना समय गवाएं संजय गगनानी ने सीधे खतरों के खिलाड़ी को चुन लिया। जब उनसे बिग बॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “बिग बॉस के लिए मुझे और समय की जरूरत है।” जिसका मतलब यह होता है कि अगर आने वाले खतरों के खिलाड़ी के सीजन में संजय गगनानी को अप्रोच किया जाता है, तो वह इस मौके को नहीं छोड़ेंगे।
अंत में अपनी बीवी और नई शादी को लेकर संजय गगनानी ने बताया कि कैसे उनकी बीवी के राय और सुझाव उनके लिए बहुत ज्यादा मायने रखते हैं। उनकी बीवी उन्हें और बेहतर परफॉर्म करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इसी के साथ संजय गंगानी ने अपने फ्यूचर और एक्टिंग करियर को लेकर भी कई बड़ी बातों को सामने रखा। आप भी अगर पूरी बात जानना चाहते हैं, तो इस इंटरव्यू को अंत तक जरूर देखें।
यह भी पढ़े: Goriye: दर्शन रावल के नया गाना ‘गोरीये’ ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल