Hum Rahe Na Rahe Hum में Karanvir Bohra की हुई एंट्री, बोले यह वाला निगेटिव किरदार थोड़ा अलग है

सोनी टीवी के शुरु हुए नए टीवी सीरियल ‘हम रहे न रहे हम’ में करणवीर बोहरा की एंट्री होने वाली है, वे इस सीरियल में निगेटिव किरदार निभाने वाले हैं।

Karanvir Bohra entry in Hum Rahe Na Rahe Hum: सोनी टीवी के शुरु हुए नए सीरियल ‘हम रहे न रहे हम’ लोगों को काफी पसंद आ रहा है। टीना दत्ता और जय भानुशाली इस सीरियल में लीड कैरेक्टर निभा रहे हैं। यह एक रोमेंटिक-ड्रामा सीरियल है। सीरियल जिसकी टीआरपी काफी अच्छी जा रही है, तो अब इसी बीच इस सीरियल में एक नए किरदार को इंट्रोड्यूस किया जा रहा है। इस सीरियल में टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता करणवीर बोहरा की एंट्री होने वाली है। करणवीर इस सीरियल में एक निगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आयेंगे। 

इस सीरियल में अपनी एंट्री को लेकर करणवीर बोहरा भी काफी उत्साहित है। करण जोकि टीवी सीरियलों में निगेटिव किरदार निभाने के लिए जाने जाते है। वे अब सीरियल ‘हम रहे न रहे हम’ में भी एक निगेटिव किरदार निभाने जा रहे है। इस सीरियल में अपने किरदार के  बारे में बातचीत करते हुए करणवीर ने बताया कि, ‘’वह इस सीरियल में अपनी एंट्री को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित है। यह सीरियल जोकि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है, तो वे इस सीरियल में एक एंटी हीरो का किरदार निभाने को लेकर काफी खुश है।’’

करणवीर ने कहा कि, ‘’उन्होंने अपने टीवी करियर में ज्यादातर निगेटिव किरदार निभाए है। लेकिन इस सीरियल में उनका किरदार थोड़ा अलग है। यह निगेटिव किरदार उनके पुराने निगेटिव किरदारों से काफी अलग है। इस वाले निगेटिव किरदार में काफी ज्यादा ग्रे शेड्स है। इसके अलावा यह किरदार काफी संवेदनशील है। मेरे फैंस कई दिनों बाद एक फ्रैश निगेटिव किरदार में मुझे देखने वाले है। मुझे उम्मीद है कि मेरा यह किरदार मेरे फैंस को पसंद आए।’’ 

करणवीर ने निगेटिव और हीरो के किरदार में अपनी चॉइस को बताते कहा कि, ‘’फैंस उन्हें निगेटिव किरदार में ही देखना पसंद करते है। सौभाग्यवती भव: और कसौटी जिंदगी में उनके निगेटिव किरदार को देखने के बाद फैंस उन्हें सिर्फ इसी तरह के किरदारों में देखना चाहते हैं। इसलिए वे टीवी में एक प्रकार के हीरो वाले कैरेक्टर नहीं निभाना चाहते हैं।’’

ये भी पढ़ें: TMKOC की Jennifer Mistry Bansiwal ने Asit Modi का पक्ष लेने पर Mandar Chandwadkar को लताड़ा 

ताज़ा ख़बरें