Jhalak Dikhhla Jaa 10 Shocking Elimination: कलर्स टीवी का डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा 10 (Jhalak Dikhhla Jaa 10) इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ हैं। हर सीजन की तरह इस सीजन में भी टीवी के कई टॉप एक्टर्स को इस शो में थिरकते हुए देखा गया। शो के इस सीजन का सेमि-फिनाले खत्म हो चुका है। वही रविवार के एपिसोड में डबल एविक्शन दिखाया गया, जिसे देखकर अब सोशल मीडिया पर फैंस ने हल्ला मचा दिया हैं। दरअसल, इस हफ्ते शो ने अचनाक से जजों ने डबल एविक्शन का ऐलान किया, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। शो से निया शर्मा (Nia Sharma) और नीति टेलर (Niti Taylor) को बाहर कर दिया गया है।
आपको बता दे, शो के फैंस को तब बड़ा झटका लगा जब डबल एलिमिनेशन में निया शर्मा और नीति टेलर का नाम सामने आया। एपिसोड में देखा गया जब निया और निति का नाम लिया गया तो दोनों हैरान हो गईं। दोनों भी अपने एविक्शन से नाराज दिखीं। इसी के साथ ही दोनों के एविक्शन की खबर सुनते ही दोनों के फैंस आग-बबूला हो गए और सोशल मीडिया के माध्यम से शो को लेकर चैनल और मेकर्स पर निशाना साधते हुए कमेंट्स करना शुरू कर दिए।
इसी के साथ ही शो ‘झलक दिखला जा 10’ से बाहर होने के बाद निया शर्मा और नीति टेलर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है। दरअसल हुआ यू कि ‘बॉटम 4’ की लिस्ट में नीति टेलर और निया शर्मा के साथ निशांत भट्ट और फैजल शेख भी थे। हलाकि शो के जज करण जौहर, माधुरी दीक्षित और नोरा फतेही ने खुलासा करते हुए बताया कि निया शर्मा को सबसे कम वोट मिला हैं जिसकी वजह से उन्हें शो से बाहर किया जा रहा है। नीति टेलर को बाहर करने के लिए जजों ने उनके पिछले हफ्ते की परफॉर्मेंस को आधार बनाया था। इसी को लेकर फैंस शो के मेकर्स और चैनल पर अपना गुस्सा निकाल रहे है।
वहीं निया शर्मा ने भी अपने एलिमिनेशन पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया है। दरअसल, निया शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने शो के प्रति अपना गुस्सा निकाला है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है- ‘झलक…’ का सफर खत्म हो गया है, लेकिन वह इससे दुखी नहीं हैं। उन्हें खुशी है कि ह जो कर सकती थीं उन्होंने पूरी तरह से किया लेकिन शायद सबको खुश नहीं किया जा सकता है।
