spot_img
spot_img

जरूर देखें

EXCLUSIVE: इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 9 के फाइनल तक पहुंचे शानदार सिंगर ऋषभ और इशिता, ख़ुशी से बताई कई ख़ास बातें

India’s Got Talent 2022 Finalist Contestants: इंडियाज गॉट टैलेंट का सीजन 9 (India’s Got Talent) अब जल्द ही खत्म होने वाला है। इस शो में कई टैलेंटेड कंटेस्टेंट्स ने अपने हुनर से फैंस और जजेस का दिल जीत लिया है। वही शो में लंबा सफर तय करने के बाद अब शो को अपने 7 टॉप फाइनल कंटेस्टेंट्स मिल गए है। जिसमे ऋषभ (Rishabh) और इशिता (Ishita) का नाम शामिल हैं।

हाल ही में लहरें के साथ बातचीत के दौरान ऋषभ और इशिता ने फाइनल में आने के बाद अपनी ख़ुशी जाहिर की। साथ ही अपने जर्नी के बारे में खुलकर बात की। शो का हिस्सा बनने के बाद से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव हुआ कैसे उन्हें लगातार जनता का प्यार मिल रहा है दोनों ने सारी बातें बताईं। ऋषभ और इशिता शो के बहुत ही टैलेंटेड सिंगर हैं। जिनकी धुन पर सबके पैर थिरकने लगते है। विस्तार से जानने के लिए देखें पूरा इंटरव्यू वीडियो।

आपको बताते चले यह शो 15 जनवरी 2022 से सोनी टीवी पर ऑन एयर हुआ था। जिसके बाद से शो ने लगातार कंटेस्टेंट्स के दिलों में ख़ास जगह बनाई। इस शो को किरण खेर (Kiran Kher), बॉलीवुड रैपर बादशाह (Badshah), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) बतौर जज नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Nishat Bhat Birthday Bash: अक्षरा सिंह का इस बर्थडे पार्टी में दिखा ग्लैमरस अंदाज, उनका लुक देख घायल हुए फैंस

Latest Posts

ये भी पढ़ें