spot_img
spot_img

जरूर देखें

जानिए, Nikhil Patel के साथ दूसरी शादी करने के बाद Dalljiet Kaur की जिंदगी कैसी कट रही है, क्या अभिनेत्री खुश हैं?

Dalljiet Kaur Nikhil Patel: टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री दलजीत कौर जिन्होंने पिछले महीने निखिल पटेल से शादी की थी। शादी करने के बाद अभिनेत्री केन्या में अपने बेटे जायडन और दूसरे पति निखिल पटेल के साथ सेटल हो गई हैं। केन्या में सेटल होने के बाद ही अभिनेत्री दलजीत ने अपने फैंस से रूबरू होने के लिए खुद का  DalNikTake2 नाम का एक यूट्यूब चैनल भी लॉन्च किया है। 

दलजीत दूसरी शादी करने के बाद अब काफी खुश हैं। निखिल के साथ शादी करने के बाद दलजीत की जिंदगी अब बिल्कुल बदल गई है। वे भी निखिल पटेल के साथ शादी करने के बाद काफी खुश है। वे निखिल के साथ खुश हैं, इस बात का सबूत है उनका इंस्टाग्राम हैंडल और उनका यूट्यबू चैनल।

दलजीत अक्सर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट साझा करती रहती हैं। इसके अलावा वे अपने यूट्यूब चैनल पर भी अपने व्लॉग को साझा करती रहती हैं। हाल ही में अभिनेत्री दलजीत ने अपने पति के साथ एक वीडियो साझा करते हुए बताया कि वे कितनी खुश हैं। उन्होंने यह वीडिओ अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा करते हुए लिखा कि, ‘’YouTube की शुरुआत हो गई है और मैं पूरी तरह तैयार हूं! हम यहां से अपने व्लॉग्स के माध्यम से आपको अपने जीवन की झलक दिखाएंगे। एक मुस्कान और ढेर सारे आशीर्वाद के साथ, कृपया अपने विचार साझा करें कि आप आगे क्या देखना चाहते हैं। DalNikTake2 P.S हां, मैं बातूनी हूं लेकिन यकीन मानिए वह भी कम नहीं है! चैनल को सब्सक्राइव करें।’’

इस वीडियो में निखिल और दलजीत की रोमेंटिक जोड़ी देखकर फैंस भी काफी अच्छे-अच्छे कमेंट्स कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’तुम दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी है..ऐसे हमेशा हैप्पी हैप्पी और प्यार में रहो तुम दोनों।’’ वहीं एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’आप दोनो बहुत प्यारे हो भगवान आप दोनो को हमेशा खुश रखे।’’ इसके अलावा एक और फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं दलजीत…अल्लाह तुम्हें अपनी रहमत से नवाजे।’’

ये भी पढ़ें: छोटे बच्चे ने Virat Kohli की बेटी को डेट करने की मांगी इजाजत, Kangana Ranaut ने बच्चे के मां-बाप को खरी-खोटी सुना दी

Latest Posts

ये भी पढ़ें