Harshad Arora ने कहा Ayesha Singh अब उनका दिल तोड़ने वाली हैं, बोले यह बात जानकर अब फैंस को भी बहुत बुरा लगने वाला है

टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ के एक्टर हर्षद अरोरा ने बताया है कि इस सीरियल की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह अब उनका दिल तोड़ने वाली हैं।

Harshad Arora says Ayesha Singh will break his heart: टीवी सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) में इस समय काफी मसाला देखने को मिल रहा है। हाल ही में रिलीज हुए इस सीरियल के प्रोमो में दिखाया गया कि विराट ( Neil Bhatt ) और सत्या (Harshad Arora) दोनों नशे में एक दूसरे को साईं के लिए अपना प्यार जाहिर करते हैं। लेकिन साई इन दोनों की बाते सुन लेती है। अब साई दोनों को लेकर कंफ्यूजन में है। साई अब विराट को चुनेगी, क्योंकि उसे विराट से अभी भी प्यार है। 

साई अगर विराट को चुनती है, तो इससे सत्या पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा। सीरियल में आने वाले इस ट्रैक पर हर्षद अरोरा ने अपने विचार रखे है। हर्षद ने एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से बातचीत करते हुए बताया कि आयशा यानि कि साईं अब उनके किरदार सत्या का दिल तोड़ने वाली है। 

हर्षद ने कहा कि, ‘’सीरियल में अब यह आना वाला एक बड़ा बदलाव है, जिसको फैंस देखने वाले है। सत्या ने हमेशा से ही साईं को प्यार किया है, लेकिन अब साईं जब विराट को चुन लेगी, तो उसके दिल पर काफी असर पड़ने वाला है। यह सत्या के लिए एक कड़ा इम्तिहान होगा, जिसके उसे सामना करना पड़ेगा। सत्या जिसे प्यार करता है वही उसके जीवन से अब चला जायेगा। यह सत्या के लिए एक बहुत इमोशनल जर्ना होने वाली है। फैंस को भी सत्या की यह जर्नी देखकर बुरा लग सकता है, क्योंकि फैंस सत्या से काफी जुड़ गए हैं।’’अब देखना होगा कि आयशा के जाने के बाद सत्या के जीवन में क्या बदलाव आते हैं, इसके अलावा आयशा और विराट के रिश्ते में वही पुराना वाला प्यार देखने को मिलेगा कि नहीं। 

वैसे अगर बात करें सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’  की तो यह सीरियल काफी अच्छा चल रहा है। हालांकि, इस सीरियल की पूर्व ऐश्वर्या शर्मा और लीडिंग एक्ट्रेस आयशा सिंह में थोड़ी अनबन चल रही है। इन दोनों ने एक दूसरे हाल ही में इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। 

ये भी पढ़ें: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin समेत इन पांच टीवी सीरियलों में होने वाला है लीप

Latest Posts

ये भी पढ़ें