Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Updates: स्टार प्लस (Star Plus) का पसंदीदा सीरियल ‘ग़ुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hain Kisikey Pyar Meiin) में इन दिनों दर्शकों को काफी मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहा हैं। अब यह सीरियल एक अलग मोड़ पर आ चुका हैं। इस शो में जल्द ही शिवानी और राजीव की शादी होनेवाली हैं। इसी बिच विराट अपने पूरे परिवार के सामने उनसे अपने बर्ताव के लिए माफ़ी मांगता हैं। जिसके बाद सई को विराट पूरे चौहान हाउस में ढूंढ़ता हैं। विराट (Virat) को इस बात का डर सताता है कि कही सई उसे छोड़कर तो नहीं चली गई हैं।
वही अब ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के लेटेस्ट एपिसोड में ट्रेडिशनल ऑउटफिट पहन एकदम डैशिंग अंदाज में राजीव चौहान हाउस में एंट्री मारता हैं। तभी शिवानी भी दुल्हन के जोड़े में अपने राजीव को देखने के लिए आ जाती हैं। उसी वक़्त मानसी भी शिवानी को यह कहती हुई नजर आती है कि शिवानी शादी से पहले अपने दूल्हे को नहीं देख सकती हैं।
वही दूसरी ओर सई भी अपने प्यार का इजहार करने की सोचती हैं। विराट के लिए सई के मन में जो फीलिंग्स है वह उसे विराट को बताने की ठानती हैं। लेकिन तभी कुछ बच्चे आकर विराट को गुलाब का फूल देते हैं।
वही देवयानी और पुलकित को ऐसा लगता है की इस बार तो सई विराट को प्रोपोज़ करके ही रहेगी। लेकिन फिर म्यूजिक बजता है और गाने की धुन पर चौहान परिवार डांस करता हैं। लेकिन ख़ुशी के माहौल में कुछ गड़बड़ ना हो ऐसा कभी नहीं होता। जब सब एन्जॉय कर रहे होते है तभी सोनाली सई का मज़ाक उड़ाते हुए यह कहती है कि सई को दूसरों के महफ़िल से लाइमलाइट चुराने की आदत हैं।
तभी फिर सई सबके सामने ड्रम बजाते हुए आती है और ऐलान करती हैं कि उसे विराट के लिए कुछ कहना। सई की ऐसी बात सु हर किसी के कान खड़े हो जाते हैं। लेकिन फिर विराट आता है और सई से वह ड्रम लेकर बजाना शुरू कर देता हैं। वही सई भी ड्रम के बजने पर नाचना शुरू कर देती हैं। वही यह सब देख पाखी भी फ्लैशबैक में चली जाती है।
ये भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler Alert: क्या वाकई वनराज ने ही चुराई अनुपमा और अनुज के सगाई की अंगूठी?