Govinda की भतीजी Arti Singh पांच साल बाद इस सीरियल से कर रही हैं वापसी, ट्रोलिंग को लेकर किया एक बड़ा खुलासा 

टीवी जगत की जानी-मानी अभिनेत्री आरती सिंह अब कई दिनों बाद किसी टीवी सीरियल में वापसी कर रही हैं।

Govinda Niece Arti Singh: ‘ससुराल सिमर’ का और ‘उड़ान’ जैसे हिट सीरियलों में काम कर चुकी गोविंदा की भतीजी आरती सिंह अब पांच साल बाद जाकर एक टीवी सीरियल से वापसी कर रही हैं। आरती सिंह जोकि आखिरी बार बिग बॉस-16 में गेस्ट के रूप में नजर आईं थी, वे अब टीवी चैनल शिमारू उमंग (Shemaroo Umang)  के नए सीरियल श्रवणी से वापसी कर रही हैं। 

पांच साल बाद किसी सीरियल में वापसी कर अभिनेत्री आरती सिंह ने हाल ही में टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में अपने इस सीरियल और अपनी निजी जिंदगी के बारे में बातचीत की है। उन्होंने सीरियल श्रवणी (Shravani) के बारे में बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’मैं पांच साल बाद किसी टीवी सीरियल में काम करने जा रही हूं। मैं सीरियल श्रवणी को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह मेरे लिए एक नया चैनल और नया सीरियल हैं, तो इसको को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। इस सीरियल को लेकर मैें उतनी नर्वस नहीं हूं, हां लेकिन बहुत दिनों से किसी सीरियल में काम नहीं किया है, तो मुझे अब अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलना पड़ेगा।’’

सीरियल श्रवणी (Shravani) में अपने किरदार के बारे में बातचीत करते हुए आरती ने बताया कि, ‘’मैं इस सीरियल में चंद्रा का कैरेक्टर निभा रही हूं। यह एक निगेटिव किरदार है। मैं पहली बार किसी सीरियल में एक निगेटिव किरदार निभा रही हूं, इससे पहले मैंने  सीरियल उड़ान में बस एक हल्का सा डार्क कैरेक्टर किया था। लेकिन चद्रां का किरदार पूरी तरह से निगेटिव है। मेरे लिए यह पहली बार था कि मुझे कोई निगेटिव किरदार ऑफर हुआ, इसलिए मैंने इस सीरियल को करने के लिए तुरंत हां बोला दिया।’’

इसके अलावा आरती ने बताया कि उनकी सोशल मीडिया लाईफ कैसी है। अपनी सोशल मीडिया लाईफ के बारे में बातचीत करेत हुए आरती ने कहा कि लोग उन्हें काफी ट्रोल करते हैं। लेकिन वे अब इस ट्रोलिंग की आदी हो गई हैं। आरती का मानना है कि सोशल मीडिया पर लोग अगर उन्हें ट्रोल करते हैं, तो उनके फैंस भी हैं जो उनके काम की सरहाना करते हैं। इसलिए उन्हें ट्रोलिंग से कुछ खास फर्क नहीं पड़ता है।

ये भी पढ़ें: Ranbir Kapoor, Ranveer Singh नहीं बल्कि Kartik Aaryan की इस फिल्म का फैंस को है सबसे ज्यादा इंतजार

Latest Posts

ये भी पढ़ें