Fans reacts on first episode of Bade Achhe Lagte Hain 3: फैंस की मांग पर ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ को शुरू कर दिया गया है। इसका पहला एपिसोड बीती रात प्रसारित हुआ। सीरियल के पहले एपिसोड में Nakuul Mehta को राम कपूर के रूप में एक बड़ा बिजनेसमैन दिखाया गया है। राम जोकि एक बहुत बड़ा बिजनेमैन है, लेकिन काफी अकेला है। वहीं दूसर ओर Disha Parmar को प्रिया के रूप में एक डेंटिस्ट दिखाया गया है।
प्रिया जोकि राम कपूर के ऑफिस काम करे है युवराज नाम के एक व्यक्ति से प्यार से करती है। लेकिन युवराज प्रिया को लेकर ज्यादा सीरियस नहीं दिख रहा है। राम कपूर जिन्होंने अपनी एक ऐप की सफलता के लिए नए साल के मौके पर एक पार्टी रखी है। इस पार्टी में राम कपूर की बिजेनस पार्टनर अलेखा युवराज को अपना प्यार इजहार करनी चाहती है। युवराज भी अलेखा फायदा उठना चाहता है और इसी बीच वह प्रिया के कॉल को इग्नोर कर देता है। युवराज इस फोन कॉल को फिर राम कपूर उठाते है, जहां वे पहली बार प्रिया से बात करते है। प्रिया और राम दोनों एक-दूसरे को नए साल पर विश करते है।
इस बार सीरियल में बस एक बदलाव यह आया है कि प्रिया इस बार प्रोफेसर न होकर एक डेंटिस्ट है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में प्रिया और राम का रोमांस अभी शुरु नहीं हुआ है। हालांकि, पहले ही एपिसोड में दोनों की बातचीत शुरू हो गई है। फैंस को भी ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ का यह पहला एपिसोड काफी ज्यादा पसंद आया है। फैंस पहले एपिसोड को देखकर सीरियल पर अच्छे रिएक्शन दे रहे है। फैंस सोशल मीडिया इस सीरियल को लेकर अच्छी-अच्छी पोस्ट्स साझा कर रहे है।
बता दें कि, बड़े अच्छे लगते हैं 2 को कम टीआरपी आने के कारण से बंद किया गया था। इसके बाद मेकर्स ने पुरानी स्टारकास्ट के साथ इस सीरियल का सीजन 3 शुरु करने का फैसला लिया था।
ये भी पढ़ें: Aamir Khan की Fanaa के 17 साल हुए पूरे, फिल्म के इस सीन को शूट करने में Kajol को हुई थी बहुत तकलीफ