मैं स्टारकिड नहीं हूं तो मुझे जो काम मिलेगा वो करना पड़ेगा: Fahmaan Khan

टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता फहमान खान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बातचीत की है।

Fahmaan Khan: कलर्स टीवी के टीवी सीरियल ‘प्यार के सात वचन धर्मपत्नी’ के लीड एक्टर फहमान खान जिन्होंने बहुत कम समय में ही टीवी इंडस्ट्री में अपना एक अलग नाम बना लिया है। फहमान जिन्होंने साल 2017 में टीवी सीरियल ‘क्या कुसूर है अमला का’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फहमान को टीवी इंडस्ट्री में अब 6 साल हो पूरे हो गए हैं।

फहमान ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर खुलासा किया है। फहमान ने फरीदून शहरयार को हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया है उनके आगे के क्या प्लान्स है। फहमान ने अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि, ‘’सच बताऊं तो, जब आप स्टारकिड नहीं हो और आप इस फिल्म इंडस्ट्री में आते हो तो आपके पास बहुत कम ऑप्शन होते हैं। आपको जो भी काम मिलता है, वो आपको करना पड़ता है। मेरा हमेशा से ही मानना रहा है कि जो भी काम मुझे मिलेगा मैं करूंगा। जो भी सफल होता है वो शायद यही बोलता है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।’’

आगे बॉलीवुड में डेब्यू करने को लेकर फहमान ने कहा कि, ‘’मुझे फिल्मों से काफी प्यार है। लेकिन जब मैंने फिल्मों में काम करने के बारे में सोचा तो मुझे कई लोगों ने बताया कि अगर मुझे फिल्मों में काम करना हैं, तो मुझे टीवी इंडस्ट्री को छोड़ना पड़ेगा। तब मैंने इन लोगों को कहा कि अगर मुझे कोई फिल्मों में चाहेगा तो वो मुझे खुद ऑफर देगा। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं कोशिश नहीं करूंगा। मैंं हमेशा कोशिश करता रहूंगा। इसके अलावा मैं हमेशा काम करता रहूंगा। जो काम मेरे सामने हैं मैं उसकी इज्जत करूंगा, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मैं दूसरे काम के लिए अभी वाले काम को छोड़ दूंगा।’

अंत में फहमान ने कहा कि, ‘’मुझे एक्टिंग करना पसंद है। इसके अलावा मुझे अलग-अलग प्रकार के किरदार निभाना अच्छा लगता है। तो मुझे अगर फिल्मों में काम मिलेगा तो मैं जरूर करूंगा। जो नसीब में है वो कभी ना कभी तो हो ही जाएगा।’’

ये भी पढ़ें: Anushka Sharma पर Karan Johar के बयान पर भड़की Kangana Ranaut, सुनाई खरी खोटी

ताज़ा ख़बरें