Umar Riaz and Rajiv Adatia Enjoyed a Small Reunion: टीवी रियलिटी शो बिगबॉस 15 (Bigg Boss 15) हर साल के सीजन किन तरह सबको एंटरटेन कर रहा हैं। मालूम हो हर सीजन में हमें कई कंटेस्टेंट को बिगबॉस हाउस में अच्छा दोस्त बनते देखा जाता हैं, जिनकी दोस्ती घर से बाहर आने के बाद ही बनी रहती हैं।
वही इसी कड़ी में बिग बॉस 15 के पूर्व प्रतियोगी राजीव अदतिया (Rajiv Adatia) और उमर रियाज (Umar Riaz) शामिल हो गए हैं और शो में अपनी यात्रा समाप्त होने के बाद फिर से जुड़ गए हैं।
दरअसल, बीती रात पापराज़ी ने जुहू के एक रेस्टोरेंट के बाहर उन्हें क्लिक किया था। दोनों डिनर के लिए बाहर निकले। बिग बॉस के घर में उमर और राजीव की शरारतें और बॉन्डिंग को फैंस ने खूब पसंद किया।
घर के अंदर रोलर-कोस्टर की सवारी के बाद, दोनों बाहरी दुनिया में अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं। इस दौरान उमर और राजीव को उनके कैजुअल लुक में देखा गया, जो बहुत ही आकर्षक लग रहे थे।