Eijaz Khan in Bigg Boss 14: कोरोना वायरस (Coronavirus) काल के बीच साल 2020 का रियलिटी शो बिग बॉस बहुत ही अलग तरीके से शुरू होने जा जा रहा है। आपको बता दे, इंडियन टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस अपने नए सीजन (Bigg Boss 14) को लेकर चर्चा में आ गया है। इस बार शो के कंटेस्टेंट्स की कई लिस्ट सामने आ चुकी हैं। फैंस इस बात के कयास लगा रहे हैं कि शो में इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे। शो के मेकर्स एक के बाद एक नया वीडियो रिलीज कर रहे है, जिसमे कंटेस्टेंट का इंट्रोडक्शन दिया जा रहा है।
इस बार बिग बॉस ने अपने नए प्रोमो में कंटेस्टेंट की कुछ हिंट भी दी है। जिससे फैंस अंदाजा लगा सकें कि इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट शो में एंट्री मार रहे हैं। हाल ही में सामने आया कि साउथ इंडियन एक्ट्रेस निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) भी इस बार शो का हिस्सा होंगी। वहीं नए प्रोमो वीडियो में जिस कंटेस्टेंट की छवि नजर आ रही है उससे ये साफ है कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि एजाज खान (Eijaz Khan) है।
बता दें इस प्रोमो वीडियो से पहले भी यही कयास लगाए जा रहे थे कि एजाज खान शो का हिस्सा बन सकते हैं। अब नए प्रोमो वीडियो में ये सामने भी आ गया है। वीडियो में वे ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने अपना चहरा मास्क से ढक रखा है और अपने पॉपुलर स्वैग से उन्हें पहचानना तो और भी आसान है।
आपको बता दें कि बिग बॉस को शुरू होने में अब बस 4 ही दिन बाकी हैं। फैंस शो को लेकर काफी एक्साइडेट हैं। माना जा रहा है कि इस बार शो और भी धमाकेदार होने वाला हैं, क्योंकि इस बार सीन पलटने वाला है। बिग बॉस में कौन से कंटेस्टेंट्स जा सकते हैं उनके नाम भी लगभग कन्फर्म हो चुके हैं। जो इस बार शो का हिस्सा बनेगें वो कंटेस्टेंट्स हैं, ‘जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin), रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia), निक्की तम्बोली (Nikki Tamboli), एजाज़ खान (Ajaz Khan), निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani), सारा गुरपाल (Sara Gurpal), राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) , शहजाद देओल (shehzad deol)। पहले जिया मानके का भी नाम कन्फर्म माना जा रहा था, लेकिन लेटेस्ट अपडेट है कि जिया और मेकर्स के बीच डील पर बात नहीं बनी इसलिए जिया बिग बॉस में नहीं जा रही हैं। वैसे एक वीडियो भी लीक हुआ है जिसमें राधे मां बिग बॉस के घर में नजर आ रही हैं।