Dekh Bhai Dekh के 30 साल हुए पूरे, Amar Upadhyay बोले इस शो की जान इसकी अच्छी राइटिंग थी, आजकल के शोज की राइटिंग ही बेकार है

90 के दशक के पॉपुलर सिटकॉम ‘देख भाई देख’ के आज 30 साल पूरे हो गए हैं, सीरियल के 30 साल पूरे होने पर अभिनेता अमर उपाध्याय ने कुछ यादें साझा की हैं।

Dekh Bhai Dekh 30 years Amar Upadhyay: 90 के दशक का सबसे पॉपुलर कॉमेडी टीवी सीरियल ‘देख भाई देख’ को आज तीस साल पूरे हो गए हैं। इस सीरियल को आज के ही दिन 06 मई 1993 डीडी मेट्रो चैनल पर प्रसारित किया गया था। इस सीरियल ने दर्शकों को खूब हंसाया था। इस सीरियल के हर किरदार लोगों के जुबान पर चढ़ गए थे। इसी सीरियल का एक और साहिल दीवान ने भी दर्शकों को खूब हंसाया था। साहिल दीवान का किरदार अभिनेता अमर उपाध्याय ने निभाया था।

इस सीरियल के 30 साल पूरे होने पर अमर उपाध्याय ने इस सीरियल से जुड़ी कुछ यादों को साझा किया है। अमर उपाध्याय ने हाल ही में एक एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल को दिए एक इंटरव्यू में इस सीरियल को लेकर कई बाते साझा की। अमर ने इस सीरियल में अपनी कास्टिंग को लेकर बातचीत करते हुए बताया कि, उन्होंने इस सीरियल से पहले कुछ ऐड फिल्म्स में काम किया था। आनंद महेंद्रू को इस सीरियल में साहिल के किरदार के लिए एक यंग लड़के की जरूरत थी। उन्होंने मेरी तस्वीरें देखी और पूछा कि क्या तुम टीवी सीरियल में काम कर सकोगे। मैंने भी तुंरत इस सीरियल के लिए हामी भर दी थी, क्योंकि मुझे सुष्मा सेठ और शेखर सुमन जैसे एक्टर्स के साथ काम करना था।

इसी पर बातचीत करते हुए अमर ने कहा कि, ‘’देख भाई देख में मेरी एंट्री सीरियल के थोड़े पॉपुलर होने के बाद हुई थी। मुझे लगा था कि मैं सीरियल में बस कुछ समय के लिए ही दिखूंगा, लेकिन लोगों को मेरा किरदार काफी पसंद आया और मैं अंत तक इस सीरियल का हिस्सा बना रहा। मेरे किरदार साहिल को लोगों ने काफी प्यार दिया था।’’

इस सीरियल को क्लासिक बताते हुए अमर ने कहा कि, सीरियल के हिट होने कारण इस सीरियल की अच्छी कॉमेडी राइटिंग थी। निर्देशक आनंद महेंद्रू खुद इस सिटकॉम की स्क्रिप्ट को लिखा करते थे। इस सीरियल राइटिंग ही इतनी जबरदस्त थी कि एक्टर्स को भी काम करने में मजा आता था। लेकिन आजकल ऐसी राइटिंग बिल्कुल भी नहीं होती है, आजकल क्लीन और पंच से भरी राइटिंग देखने को नहीं मिलती है।

ये भी पढ़ें: Jawan में SRK बूढ़े न दिखें इसलिए फिल्म की रिलीज डेट को पोस्टपोन किया गया है

ताज़ा ख़बरें