Kapil Sharma: जाने-माने कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा जोकि अपनी फनी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। लेकिन वे बचपन में काफी शरारती थे। वे बचपन में दूसरो के घरों के दरवाजे पर जाकर जादू-टोना किया करते थे। इस बात का खुलासा उनकी मां ने किया है। इस बात खुलासा उनकी मां ने ‘द कपिल शर्मा शो’ पर किया है।
कपिल ने उनकी मां के द्वारा उनकी इस पोल का खुलासा करने वाली वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। उन्होंने ने वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, ‘’जब आपकी मां आपके बचपन के राज नेशनल टीवी पर खोलती हैं।’’ कपिल द्वारा साझा किए गए इस वीडियो में कपिल की मां उनके बचपन के राज खोलते हुए नजर आ रही हैं।
इस वीडियो में अक्षय कुमार कपिल की मां से पूछते है कि, ‘’जब कपिल छोटा था तो और घर पर पड़ोसी आते थे तो आप इसे लोगों को हंसाने के लिए कहतीं थी।’’ इस पर कपिल की मां जवाब देते हुए कहती हैं कि, ‘’कपिल बचपन में बिल्कुल शैतान नहीं था।’’ इसपर अक्षय कहते हैं- ‘’यह शैतान नहीं था।’’
फिर कपिल की मां उनकी बचपन की एक शैतानी के बारे में बताते हुए कहती हैं कि, ‘’हम लोग एक बिल्डिंग में रहते थे। जहां पर कई और परिवार भी रहा करते थे। यह (कपिल) रात में जाकर बिल्डिंग में रह रहे लोगों के घरों के दरवाजे के सामने पुड़िया रख देता था। फिर सुबह लोग चिल्ला कर कहते थे कि किसने टोना कर दिया। मुझे पता था कि यह काम यह (कपिल) करता था और जब लोग चिल्लाया करते थे ,तो मुझे बहुत बुरा लगता था।’’
इसी वीडियो में कपिल की मां अपना पहली बार सिनेमाघर में फिल्म देखना का भी एक मजेदार किस्सा बताते हुए नजर आ रही हैं। वे कहती है कपिल के पापा के साथ वे पहली बार फिल्म तुलसी तेरे आंगन को सिनेमाघर में देखने गई थीं। उन्होंने जैसे ही सिनेमाघरों में एंट्री की तो वहां पर काफी अंधेरा था, वे डर गई थी कि कोई उन्हें धक्का न दे। कपिल की मां इन बातों को सुनकर अक्षय कुमार, कपिल शर्मा और अन्य लोग काफी हंस रहे हैं। ये एपिसोड सोनी टीवी पर कल प्रसारित होगा।
ये भी पढ़ें: Jawan एक्ट्रेस Nayanthara ने लिया एक्टिंग छोड़ने का फैसला?