Bharti Singh Reply To Trollers: टीवी जगह की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में माँ बनी है। अपनी प्रेग्नन्सी के दौरान उन्होंने शूटिंग किया। और अब बेटे के जन्म के बाद भी उन्होंने कुछ ही दिनों में शूटिंग पर लौट आयी। इसे देखते हुए कई लोग भारती पर सवाल कर रहे है। बेबी को घर पर छोड़कर शूटिंग पर आने पर भारती को ट्रोल भी किया गया।
सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट देखने के बाद भारती ने उन सभी ट्रोलर्स को मुहतोड़ जवाब दिया है। भारती ने अपने शो ‘खतरा खतरा’ के सेट के बाहर मीडिया से बात करते हुए इस बारे में बात की और साथ ही अपने बेबी को लेकर भी अपनी ख़ुशी जताई।