Holi Special: कलर्स के कलाकारों ने दी रंगों के त्यौहार की शुभकामनायें 

कलर्स टीवी के कलाकारों ने लहरें नेटवर्क के रीडर्स को रंगों के इस उत्सव पर दी खास बधाई। जानिये क्या है पूरी बात...

Colors Actors On Holi: रंगों के इस उत्सव के मौके पर कलर्स टीवी के कलाकारों ने लहरें नेटवर्क के रीडर्स को दी है खास बधाई। कलर्स टीवी के सुपर पॉपुलर सीरियल ‘ससुराल सिमर का 2’ (Sasural Simar Ka 2), ‘फना – इश्क में मरजावां’ (Fanaa – Ishq Mein Marjawan) और ‘उदारियां’ (Udaariyan) जैसे कई सीरियल के दिग्गज कलाकारों की इन खास शुभकामनाओं पर डालते हैं एक नजर।

यह भी पढ़े: Holi Special! पावर कपल अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के साथ ऐसे मनायेंगी पहली होली

Zain Imam: ज़ैन इमाम ऊर्फ कलर्स के ‘फना इश्क में मरजावां’ के अगस्त्य रायचंद 

“होली एक ऐसा त्यौहार है जो हमारे बचपन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है। जब मैं छोटा था तो मुझे पानी के गुब्बारों से खेलना बहुत पसंद था। मैं अपने दोस्तों और परिवार के साथ रंगों से खेलने के लिये केवल ऑर्गेनिक ‘गुलाल’ का इस्तेमाल करता हूं क्योंकि मैं त्यौहार को सुरक्षा के साथ मनाने पर ध्यान देता हूं। मुझे खुशी है कि ‘फना इश्क में मरजावां’ के सेट पर भी ऑनस्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन त्यौहार मनाने के लिये केवल ऑर्गेनिक रंगों का उपयोग कर रहे हैं। मैं अपने फैन्स से जिम्मेदारी से होली खेलने का आग्रह करता हूं और उन लोगों के फैसले का सम्मान करता हूं जो रंग नहीं खेलना चाहते, क्योंकि यह भी जरूरी है। मैं सभी को खुशहाल और सुरक्षित होली की शुभकामनाएं देता हूं!”

Radhika Muthukumar: राधिका मुत्थुकुमार ऊर्फ कलर्स के ‘ससुराल सिमर का 2’ की सिमर 

“होली वाकई में हमारे सबसे समृद्ध त्यौहारों में से है। मुझे हर साल ही इस त्यौहार का इंतजार रहता है और अपने परिवार और करीबी दोस्तों के साथ इस उत्सव को मनाने से ज्यादा मुझे कोई भी बात खुशी नहीं देती। मुझे स्‍पेशल ‘गुझिया’ का इंतजार रहता है, जोकि इस त्यौहार के दौरान खाने का मौका मिलती है। इस साल हम ‘ससुराल सिमर का’ के सेट पर यह त्यौहार मनाने वाले हैं। चूंकि, इस दिन का मजा हम अपनों के साथ लेते हैं तो मैं उम्मीद करती हूं कि हर कोई सुरक्षित हो और कोविड के अनुसार व्यवहार करे। ‘ससुराल सिमर का’ की पूरी टीम की तरफ से सबको होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।“

Ankit Gupta: अंकित गुप्ता ऊर्फ कलर्स के ‘उड़ारियां’ के फतेह सिंह वीर

“मैंने पिछले ज्यादातर त्यौहार चंडीगढ़ में मनाए, क्योंकि हम यहां अपने शो ‘उड़ारियां’ की शूटिंग के लिये कुछ समय से यहां ठहरे हुए हैं और इस बार भी मैं शो के कलाकारों और तकनीशियन दल के सदस्‍यों के साथ होली मनाऊंगा जो अब मेरे लिये परिवार की तरह हैं। एक तरफ स्क्रीन पर सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है, वहीं सभी कलाकार ऑफस्क्रीन भी त्यौहार मनाने के लिये उतने ही उत्साहित हैं। त्यौहार के लिये खास पकवान सेट पर आना शुरू हो गए हैं और जश्न पूरे जोरों पर है! हालांकि, हम सब अपने आपको सुरक्षित रखने के लिये पूरी सावधानी बरत रहे हैं। मैं अपने सभी फैन्स से भी कहना चाहूंगा कि वे अपना अच्छी तरह ख्याल रखें और एक शानदार होली मनाएं!”

Surabhi Das: सुरभि दास ऊर्फ कलर्स के ‘नीमा डेन्जोंग्‍पा’ की नीमा

“होली में हमारे जीवन में प्यार और रोशनी लाने की दिव्य शक्ति होती है, यहां तक कि मुश्किल से मुश्किल वक्त में भी। मुझे याद है बचपन में हम होली के एक रात पहले और होली वाली सुबह कितने उत्साहित होते थे! पिछले कई सालों की तरह इस साल भी अनोखे तरीके से होली मनाने की उम्मीद कर रही हूं। घर पर ना होने की कमी खलेगी, क्योंकि मैं शूटिंग पर रहूंगी, लेकिन ‘नीमा डेन्जोंग्‍पा’ के सेट पर होली खेलूंगी और अपने सभी को-स्टार्स को ऑर्गेनिक गुलाल लगाऊंगी, जोकि मेरे परिवार की तरह हैं। वैसे कोविड की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। सबको हैप्पी होली…

Mahek Chahal: महक चहल ऊर्फ कलर्स के ‘नागिन’ 6 की नागिन

“होली ढेर सारी खुशियां और सकारात्मकता लेकर आती है और मैं हर साल अपनों के साथ इस दिन का आनंद लेती हूं। उम्मीद करती हूं कि इस साल भी उनके साथ एक अच्छा समय बिता पाऊंगी! मुझे खुशी है कि इस साल त्यौहार मेरे लिये पहले ही आ गया है क्योंकि हम अपने शो ‘नागिन 6’ में सेलिब्रेशन की शुरूआत कर रहे हैं। हम सभी होली की शूटिंग के सेट पर इतना मजा ले रहे हैं कि रील और रियल के बीच की दूरी मिट गई है। अपनी ओर से, मैं इस बात का पूरा ध्यान रखूंगी कि त्यौहार के दौरान हम सभी सुरक्षा उपाय का पालन करें। मुझे उम्मीद है कि हर कोई ऐसा ही करेगा। मैं सभी को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देती हूं!”

यह भी पढ़े: Breaking! कपिल के शो में शेफ संजीव कपूर ने बताई कुक बनने की वजह

Latest Posts

ये भी पढ़ें