टीवी के पॉपुलर शो बिग बॉस 14 में सोमवार के एपिसोड सीन को बहुत ही अलग तरह से पलटता देखा गया। आपको बता दे सोमवार को बिगबॉस हाउस से एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट्स एविक्ट हुए। आपको बताते चले शो से रेड जोन के सदस्य कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और निशांत सिंह मलकानी (Nishant Singh Malkani) बाहर हो गए हैं। जहां कविता के जाने का फैसला बिगबॉस के दर्शकों ने किया तो वही निशांत के एविक्शन का फैसला घरवालों के हाथों में था। वही दूसरी ओर घर से बाहर जाने के दौरान कविता कौशिक और एजाज खान की दुश्मनी को एक बार फिर से देखा गया। जो की काफी चौका देने वाला लगा। आपको बता दे शो में जब कविता के बाहर जाने की अनाउंसमेंट हुई तो इस दौरान वो घर के सभी सदस्यों से मिली सिवाय एजाज खान (Eijaz Khan) के। एजाज खान को कविता कौशिक ने घर से बाहर जाते समय भी इग्नोर किया। इसके बाद में जैसे ही कविता गेट से बाहर जाने लगीं तो एजाज कविता की तरफ जाने लगे और उन्हें रुकने को कहा, लेकिन कविता ने मुड़कर नहीं देखा। वे ये कहते हुए बिग बॉस के गेट से बाहर निकल गईं कि अब दरवाजा खुल चुका है। वहीं कविता के घर से बाहर जाने से एजाज खान बेहद दुःखी नजर आए। शो में एजाज कहते नजर आए कि कविता ने मुझे गुडबाय कहने के लायक भी नहीं समझा। वे मुझे ग्रीन जोन में वापस लेकर आई थीं, लेकिन मैंने उन्हें रेड जोन में डाला। एजाज शार्दुल पंडित से बात करते हुए कविता के एविक्शन का दोष खुद पर मढ़ते नजर आए। वहीं घर में दूसरी तरफ जैस्मिन ने लड़ाई के लिए राहुल से माफी मांगी। जैस्मिन ने अपनी बात रखी और कहा उन्होंने क्यों गुस्सा किया था। इसपर राहुल वैद्य ने कहा कि वो दिल से माफी मांगते हैं। लेकिन उन्हें ये बातें समझने के लिए समय लगता है। राहुल ने कहा ‘मैं भी आपको मेंटल और फिजिकल दुख पहुंचाने के लिए माफी मांगता हूं। बिगबॉस 14 से जुडी सभी लेटेस्ट अपडेट के लिए जुड़े रहे लहरें के साथ।
Biggboss हाउस से बेघर हुई Kavita Kaushik, बाहर निकलते समय Eijaz Khan को नहीं कहा गुडबाय
कविता के बाहर जाने की अनाउंसमेंट हुई तो इस दौरान वो घर के सभी सदस्यों से मिली सिवाय एजाज खान (Eijaz Khan) के। एजाज खान को कविता कौशिक ने घर से बाहर जाते समय भी इग्नोर किया। इसके बाद में जैसे ही कविता गेट से बाहर जाने लगीं तो एजाज कविता की तरफ जाने लगे और उन्हें रुकने को कहा, लेकिन कविता ने मुड़कर नहीं देखा।