टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 14 में एंटरटेनमेंट का डोज बढ़ाने के लिए तीन वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स आए हैं। तीनों ही खिलाड़ी दमदार हैं। कविता कौशिक, शार्दुल पंडित और नैना सिंह तीन हफ्तों बाद बिग बॉस से जुड़े हैं। शो को तड़केदार और मसालेदार बनाने के लिए तीनों बिल्कुल तैयार होकर आए हैं. लेकिन अहम सवाल ये है कि इन तीनों में से कौन किस पर भारी पड़ेगा और शो में किसका कितना दम दिखेगा। बात करते है कविता कौशिक…कविता कौशिक ने बिग बॉस हाउस में आते ही अपने दबंग तेवर दिखा दिए हैं. कविता कौशिक घर की कैप्टन हैं. घर के नियमों का उल्लंघन ना हो, इसके लिए कविता कौशिक ने कमर कस ली है। वही अब बात करते है शार्दुल पंडित की..शार्दुल पंडित काफी हाजिरजवाब हैं। वे काफी एंटरटेनिंग भी हैं। शार्दुल शो में एंटरटेनमेंट का डोज देने वाले हैं। शार्दुल सोमवार के एपिसोड में अपनी शरारतों का पिटारा खोलेंगे। वही अब बात करते है नैना सिंह की…नैना सिंह काफी चुलबुली और बिंदास नजर आई हैं. घर में नैना कई सदस्यों के लिए तगड़ा कॉम्पिटिशन हो सकती हैं. अभी नैना शो में अपनी स्वीट इमेज बनाए हुए हैं….