Kavita Kaushik v/s Eijaz Khan: टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कंटेस्टेंट्स के बीच घर में एक बार फिर फाइट देखने को मिल रही है। दरअसल इस बार फिर से कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और एजाज़ खान (Eijaz Khan) आमने सामने आ गए हैं। वायरल हो रहे बिग बॉस के नए प्रोमो वीडियो में आप देख सकते हैं कि किचन की सफाई को लेकर जब कविता ने एजाज पर तंज कसा तो एजाज गुस्से से आग-बबूला हो गए। जिस पर देखते ही देखते दोनों के बीच जमकर बहस शुरू हो गई।
आपको बता दे बिगबॉस हाउस में किचन की सफाई पर एजाज कहते हुए नजर आए कि जब हम बोलेंगे किचन तब साफ़ होगा। एजाज और कविता में बात इतनी आगे बढ़ गई कि कविता ने एजाज को धक्का तक मार दिया। जिस पर एजाज के साथ घर के अन्य सदस्यों ने भी सवाल उठाए। इस बात पर कविता कहती नजर आईं कि अगर एजाज उनके पास आएगा तो मैं फिर से ऐसा ही करूंगी। जिस पर एजाज हमेशा की तरह जोर जोर से चिल्लाने लगा। इन दोनों के बीच झगड़ा काफी लंबा चला। जिसके बाद इस लड़ाई में घर के कैप्टन अली गोनी भी कूद पड़े। झगड़े के बीच अली ने कविता पर एक्टिंग करने का आरोप लगाया। जिस पर कविता कहती हैं कि मैंने तुझको शेर गलत कहा, तू ऐसा नहीं है, साला झूठा। जिस पर अली गुस्से से आगे आकर कहते हैं साला मत बोल।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: घर के 6 कंटेस्टेंट के गले पर नॉमिनेशन की तलवार, निक्की और अली में हुई जमकर बहस
बताते चले इससे पहले भी कविता और अली के बीच ग्रुपबाजी को लेकर भी बहस देखने को मिली थी। कविता कौशिक को समझाते हुए अली कविता से कहते भी हैं उन्हें पहचानने में गलती हो रही है, उनका कोई ग्रुप नहीं हैं। अली कहते है अगर मैं ग्रुप बनाऊंगा तो मुंह पर कहके बनाऊंगा। अली कविता से ही ग्रुप बनाने को कहते हैं कि आप कोशिश तो कर रही हैं लेकिन आपका ग्रुप बन नहीं आ रहा हैं। इस झगडे में निक्की तंबोली लगातार कविता को पीछे खींचकर ले जा रही थी, ताकि दोनों के बीच हाथापाई ना हो जाए।