Bigg Boss 14: घर के नए कैप्टन बने अली गोनी, पवित्रा और राहुल के बीच हुई जमकर बहस

Ali Goni New Captain Biggboss House: टीवी चैनल कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में गुरुवार का दिन कंटेस्टेंट्स के लिए काफी एंटरटेनिंग रहा। घर में कैप्टेंसी टास्क के चलते सभी कंटेस्टेंट ने पूरी रात जागकर कड़ी थकान के साथ डांस किया।

Ali Goni New Captain Biggboss House: टीवी चैनल कलर्स का रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) में गुरुवार का दिन कंटेस्टेंट्स के लिए काफी एंटरटेनिंग रहा। घर में कैप्टेंसी टास्क के चलते सभी कंटेस्टेंट ने पूरी रात जागकर कड़ी थकान के साथ डांस किया। आपको बता दे इस टास्क के मुताबिक घर के सभी कंटेस्टेंट को बिना बैठे लगातार डांस करना था। टास्क के चलते घर में बॉलीवुड के बड़े सिंगर उनके लिए गाना गाते नजर आए। जो भी कंटेस्टेंट बैठ जाएगा या फिर टेक लेगा, वो कैंप्टेंसी टास्क से बाहर हो जाएगा।

वही दूसरी ओर जब गुरुवार को पार्टी वाला टास्क शुरू हुआ तो घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी धमाल देखने को मिला। जहां एक तरफ कैप्टन बनने के लिए शुरुआत में पवित्रा (Pavitra Punia) की राहुल के साथ जमकर बहस हुई, तो वहीं बाद में खुद राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) ही बली का बकरा बन खुद उस टास्क से बाहर हो जाते है। बता दे, राहलु वैद्य एक प्लान के चलते अली को कैप्टन बनाना चाहते थे। वे दूसरे कंटेस्टेंट्स को भी इसी बात के लिए मना रहे थे, लेकिन जब टास्क के दौरान शार्दुल पंडित ने इस बात से मानने से इनकार कर दिया तो राहुल ने खुद ही अपने आप को टास्क से बाहर कर दिया।

ये भी पढ़े: Bigg Boss हाउस में कंटेस्टेंट्स ने एन्जॉय किया डिस्को पार्टी, Abhinav-Eijaz का हुआ झगड़ा

Ali Goni New Captain Biggboss House

राहुल के इस बलिदान के बाद लास्ट में टास्क के बीच जैस्मिन भसीन (Jasimin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) बचे। अब क्योंकि इन दोनों के बीच भी पहले ही बातचीत हो चुकी थी, ऐसे में बिना किसी मेहनत के अली गोनी घर के नए कैप्टन बन गए।

वही दूसरी ओर इसी के साथ ही अली के कैप्टन बनते ही सबसे पहले अली और निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) आमने सामने आ गए। कैप्टेंसी टास्क में हारने के बाद निक्की नाराज तो थीं, लेकिन उन्होंने अपना गुस्सा घर के नियम तोड़कर दिखाया। निक्की जान बूझकर लगातार सोती रहीं, सायरन बजता रहा लेकिन निक्की नहीं उठी। जिसकी वजन से अली और निक्की के बीच काफी झगड़ा देखने को मिला। वही दूसरी ओर किचन में अली और जान के बीच भी बहस देखने को मिली।

Latest Posts

ये भी पढ़ें