Bigg Boss हाउस में हुई जमकर मस्ती Eijaz और Pavitra ने किया रोमांटिक डांस

बिग बॉस द्वारा दिए कई टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स का थोड़ा बहुत रोमांटिक अंदाज देखने को भी मिला लेकिन उसके बाद सदस्य फिर से झगड़ा करते नजर आए। बीते वीकेंड पर एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली।

टीवी का बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में कंटेस्टेंट्स के बीच इस बार तालमेल बनता नहीं दिख रहा है। वही दूसरी ओर हर सीजन की तरह अभी तक बिगबॉस सीजन 14 से एक भी जोड़ी बनकर सामने नहीं आई है। इस सीजन में कोई जोड़ी बनेगी इस बात की कम आशा लग रही है। बिग बॉस द्वारा दिए कई टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स का थोड़ा बहुत रोमांटिक अंदाज देखने को भी मिला लेकिन उसके बाद सदस्य फिर से झगड़ा करते नजर आए। बीते वीकेंड पर एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली। वहीं अब घर से एक सदस्य और बेघर हो गया है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं नैना सिंह (Naina Singh) की।

एजाज खान और पवित्रा पुनिया ने एक टास्क के दौरान अपना रोमांटिक अंदाज दिखाया। दोनों ने शानदार डांस किया। इस दौरान घर के सदस्य भी देखते रह गए कि घर में सबसे ज्यादा लड़ने वाले कंटेस्टेंट्स एक साथ कितने जच रहे है। दोनों एक दूसरे का हाथ थामे बहुत ही खूबसूरत लग रहे है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें