Rubina Abhinav Karwa Chauth Celebration: रियलिटी शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। बीते एपिसोड में बिगबॉस हाउस की रौनक ही कुछ और लगी। दरअसल गुरुवार की रात बिगबॉस हाउस के अंदर करवा चौथ का नजारा देखने को मिला। जी हां रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) ने पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। इस दौरान घर में सभी सदस्यों ने जमकर मस्ती की। गुरुवार का दिन काफी एंटरटेनिंग रहा। इसी के साथ घर में जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच बहस भी देखने को मिली। जैस्मिन भसीन और पवित्रा पुनिया पहले तो बातचीत के जरिए ही किसी फैसले पर पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन बात नहीं बनती है। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो जाती है।
वही दूसरी ओर एक टास्क के दौरान पवित्रा और जैस्मिन ऑर्बिट पर घूमना शुरू कर देती हैं। घूमने के बीच जब जैस्मिन, पवित्रा को गिराने की कोशिश करती हैं, वे उस प्रयास में सफल हो जाती हैं और उसके बाद घर की नई कैप्टन बन जाती हैं। कैप्टन बनते ही जैस्मिन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता और वे सबसे पहले ये खबर अपने दोस्त अली गोनी को देती हैं।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: घर में Ali Gony की एंट्री ने मचाया धमाल, Eijaz और Pavitra के हुआ खूब घमासान
इसी के साथ ही कैप्टन बनते ही जैस्मिन के सामने सबसे पहली चुनौती आती है कि सदस्यों के बीच ड्यूटी कैसे बांटी जाए। हलाकि हमेशा की तरह ये काम काफी चुनौतीपूर्ण साबित होता है क्योंकि जान कुमार लिविंग रूम करने से मना कर देते हैं। जैस्मिन भी उन्हें ताना देते हुए नाश्ता और लंच की ड्यूटी थमा देती हैं।

वहीं एपिसोड का अंत काफी खूबसूरत अंदाज में होता है। घर में रुबीना, अभिनव संग करवा चौथ का त्योहार मनाती हैं। इस दौरान रुबीना काफी खुश नजर आईं। रुबीना पूरे रीति-रिवाज से अभिनव संग त्योहार को मनाती नजर आईं। घर के दूसरे कंटेस्टेंट भी इस लम्हें को काफी एन्जॉय करते हैं और दोनों को खूब आशीर्वाद देते हैं।