Eijaz Khan Saves Jasmin Bhasin: कलर्स का रियलिटी शो (Reality Show) बिग बॉस 14 (Biggboss 14) में मंगलवार का एपिसोड काफी हंगामेदार रहा। कैप्टन एजाज BB मॉल से निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को सामान देते हैं। जिसके बाद जान कुमार (Jaan Kumar) को भी बीबी मॉल की एक्सेस मांगते हुए देखा जाता हैं, लेकिन एजाज (Eijaz Khan) मना कर देते हैं। जिसकी वजह से जान और एजाज में बहस भी देखने को मिलती है। दूसरी तरफ घर में नॉमिनेशन (Nomination) की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। वही कप्तान होने के नाते बिग बॉस ने एजाज को किसी एक सदस्य को नॉमिनेशन से सुरक्षित करने की पावर दी।
इसी के साथ ही बिग बॉस द्वारा पावर मिलने के बाद एजाज खान ने जैस्मिन भसीन को नॉमिनेशन से बचाया। एजाज ने कहा कि जैस्मिन अभी-अभी रेड जोन से आई हैं मैं उन्हें दोबारा वहां नहीं डालना चाहता। एजाज ने कहा जैस्मिन एक महीने से मेहनत कर रही हैं और उन्होंने आज हलवा भी बनाया तो मैं जैस्मिन को सुरक्षित करता हूं।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 14: बिगबॉस हाउस से बेघर हुई Kavita Kaushik, बाहर जाते समय Eijaz Khan को किया…
एजाज खान का नॉमिनेशन प्रॉसेस में जैस्मिन भसीन को बचाने से पवित्रा काफी नाराज हुईं। एजाज ने जैस्मिन को सुरक्षित करने का जो कारण दिया, उससे पवित्रा बहुत हर्ट हुईं। जिसके बाद पवित्रा फूट-फूट कर रोईं। हलाकि निक्की तंबोली ने पवित्रा को काफी समझाया और चुप कराया।
टास्क के दौरान दिखा रुबीना और अभिनव का प्यार
आपको बता दे बिगबॉस हाउस में टास्क के दौरान रुबीना और अभिनव के बीच का प्यार देखने को मिला। दोनों एक-दूसरे को बचाने के लिए ऑक्सीजन मास्क एक-दूसरे को देने की कोशिश करते हैं। आखिर में रुबीना अभिनव को मना लेती हैं और नॉमिनेट हो जाती हैं। जिसके बाद अभिनव सुरक्षित हो जाते हैं।
वही दूसरी ओर घर में चार नए सदस्य भी नॉमिनेट हुए हैं। इस हफ्ते राहुल वैद्य, शार्दुल पंडित, रुबीना दिलैक, नैना सिंह में से ही कोई अपने घर वापस जाएगा। इसी के साथ ही बिग बॉस के टास्क के दौरान मास्क को लेकर निक्की घरवालों के निशाने पर आ गईं।