spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 14: कविता और रुबीना में हुई जमकर बहस, कैप्टेंसी टास्क के लिए दो गुटों में बंटे कंटेस्टेंट्स

Kavita Kaushik V/S Rubina Dilaik: टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Biggboss 14) में बुधवार के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क को लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा देखने को मिला। वही टास्क के दौरान घरवालों को दो गुटों में बांट दिया गया हैं। आपको बताते चले इस बीच टास्क के दौरान कव‍िता कौश‍िक (Kavita Kaushik) को घर का मुख‍िया बनाया गया। वही टास्क के मुताबिक कंटेस्टेंट्स को दो पर‍िवारों के रूप में बांटा गया एक परिवार की लीडर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और दूसरे परिवार की लीडर रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) को बनाया गया। वही अब काम बटने के बाद किचन, बेडरूम और बाथरूम की दोवदारी इन लोगों को रखनी होगी। इसमें कव‍िता कौशिक ने अपना फैसला सुनाया।

वही टास्क के दौरान रुबीना दिलैक ने कव‍िता कौशिक की कैप्टेंसी के तहत किसी काम करने से मना कर दिया तो दोनों के बीच काफी बहस भी देखने को मिली। रुबीना को लेकर अभिनव और कविता में भी बहस होती है। जिसपर कविता कहती है ये हमेशा अपनी बीवी के लिए लड़ने आ जाता है। वही रुबीना का कहा कि उन्हें कव‍िता की कैप्टेंसी से परेशानी है। जिसके बाद कव‍िता ने रुबीना से इसकी वजह पूछी और कहा कि उन्हें काम ना करने का कोई अध‍िकार है। इस दौरान दोनों में जमकर कहासुनी हुई। जहां रुबीना ने सुबह का नाश्ता बनाने से साफ़-साफ़ मना कर दिया तो वहीं अभ‍िनव शुक्ला ने भी बर्तन धोने से इंकार कर दिया।

ये भी पढ़े: मलयालम फिल्म ‘जल्लीकट्टू’ को ऑस्कर्स अवॉर्ड के लिए चुना गया, Kangana Ranaut ने दी बधाई

Kavita Kaushik V/S Rubina Dilaik

आपको बता दे इस सब के बीच टास्क ड‍िस्कस करने को लेकर जब अभ‍िनव (Abhinav Shukla) ने रुबीना से बात करने की कोशिश की तो रुबीना कहती हैं कि उन्हें बाथरूम जाना है। यह सुन अभ‍िनव रुबीना पर भड़क जाते हैं कि उन्हें जब भी कुछ बात करनी होती है तब ही वे बहाने लेकर आ जाती हैं। बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस द्वारा दिया गया टास्क पूरा नहीं हुआ। बाथरूम की दावेदारी अभी बाकी है। आगे के शो में रुबीना और जैस्मिन के बीच लड़ाई देखने को मिल सकती है। वहीं घर में टास्क को लेकर निक्की तंबोली और कविता में भी अनबन देखने को मिली। वही घर में कंटेस्टेंट्स को घर के बाहर के हिस्से में बैठकर खाना खाते हुए देखा गया। किसी को बेडरूम का हिस्सा मिला तो किसी को किचन का काम।

Latest Posts

ये भी पढ़ें