Pratik Sehajpal Talks About OTT Platform: बिग बॉस फेम प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal) ने की जमकर ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platfrom) की तारीफ। साथ ही दर्शकों से कहा बाहर निकलकर थिएटर में भी देखिये फिल्में। बिग बॉस सीजन 15 के दौरान प्रतिक ने दर्शकों के दिल में एक ख़ास जगह बना ली थी। फाइनल तक पहुंचे ने बाद वह शो तो नहीं जीते मगर सबके दिल में अपने लिए एक ख़ास जगह जरूर बना ली।
आपको बता दें कि, प्रतीक सहजपाल ने टीवी की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को डेट किया है। पवित्रा पुनिया प्रतीक से उम्र में 14 साल बड़ी हैं।
ये भी पढ़ें: VIDEO: Divya Agarwal ने इस ख़ास अंदाज में अपने लेटेस्ट गाने ‘Resham Ka Rumal’ का प्रमोशन किया