spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 16: ग्रैंड फिनाले से पहले Shalin Bhanot की इस बात ने तोड़ा MC Stan का दिल,फूट-फुटकर रोए रैपर

Bigg Boss 16 MC Stan Cries: बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपने तीन महीने के लंबे सफर के बाद ग्रैंड फिनाले से कुछ ही दिन दूर है। शो को अपने टॉप 4 फाइनलिस्ट पहले ही मिल चुके है और पांचवें फाइनलिस्ट का इंतज़ार है। बाकी कंटेस्टेंट्स फिनाले के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे है। इसी बीच बिग बॉस के बेबाक और निडर कंटेस्टेंट एमसी स्टैन का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एमसी स्टैन बुरी तरह रोते नजर आ रहे है। उनके इस वीडियो को देखकर फैंस काफी नाराज हो गए है।

एमसी स्टैन बिग बॉस के घर में बेखौफ और बेबाक तरीके रहते आ रहे है। शुरुआत से वह शांत की रहे है। लेकिन फैंस के बीच उनका क्रेज अलग ही है। उनके बोलने और रहने का स्टाइल फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फिनाले के कुछ हफ़्तों पहले ही वह शो को छोड़ने के वाले थे। लेकिन अब उन्होंने घर में रहने का फैसला किया है। जिसके लिए वह पूरी कोशिश कर रहे है और अपना खेल दिखा रहे है। स्टैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस में वह रोते हुए नजर आ रहे है।

दरअसल, शालीन भनोट, शिव ठाकरे और एमसी स्टैन गार्डन एरिया में बैठ कर बात कर रहे थे। इस दौरान शालीन ने कहा कि शिव, स्टैन से ज्यादा बिग बॉस 16 जीतने की काबिलियत रखते है। स्टैन को शालीन की ये बुरी लगती है और रैपर भड़क जाते है। इसके बाद दोनों के बीच हल्की झड़प होती है। इसके बाद स्टैन इमोशनल होकर रोने लगते है। रोते हुए स्टैन कहते है कि हर कोई उन्हें निचा दिखा रहा है। उनका मजाक बनाते है। वो अपनी जिंगदी जी रहे है और लोगों को उनसे दिक्कत है।

स्टैन ने आगे बताते है कि लोग उनके महँगी ज्वैलरी और डायमंड का भी मजाक बनाते है। अमीर लोग भी उनके जूतों और कपड़ों का मज़ाक उड़ाते है। जूतों और कपड़ों के शौकीन लोग उनपर कमेंट भी करते। जब लोगों के पास पैसा है तो वे उनका मजाक क्यों उड़ाते है। एमसी स्टैन को रोता देख उनके फैंस भड़क गए और शालीन को ट्रोल करने लगे। स्टैन के फैन्स शालीन को सोशल मीडिया पर जमकर खरी खोटी सुना रहे है।

ये भी पढ़े: दूसरी बार दुल्हन बनेगी Sara Khan, बॉयफ्रेंड Shantanu Raje संग करेंगी शादी

Latest Posts

ये भी पढ़ें