spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 16 Latest Episode: झगड़े में एक दूसरे को कंटेस्टेंट्स ने दिखाया नीचा, एलिमिनेशन के लिए 5 कंटेस्टेंट्स हुए नॉमिनेट

Bigg Boss 16 Latest Episode: टेलीविजन का सबसे बड़ा कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16 New Episode) ऑनएयर होते ही सुर्खियों में बना हुआ हैं। घर के अंदर कंटेस्टेंट के बीच जबरजस्त लड़ाईयां देखने को मिल रही हैं। वही हाल ही में बिगबॉस के घर में गौतम विज को नया कैप्टन चुना गया है। घर में नया कैप्टेन के बाद सभी काम का बटवारा हो गया है। इसी कड़ी में गौतम ने सृजिता डे और सुंबुल तौकीर को किचन की जिम्मेदारी दी। वही दुरी ओर साजिद खान (Sajid Khan) को बार-बार शालिन से माफी मांगते हुए देखा गया। जिसके बाद खाने के दौरान गोरी नागोरी और सृजिता के बीच काफी बहस हुई। गोरी के दोबारा सब्जी मांगने पर सृजिता को भड़कते हुए देखा गया। उन्होंने पहले उन्हें सब्जी देने से मना कर दिया। फिर काफी बहस के बाद निमृत ने उन्हें सब्जी लाकर दी। दोनों का झगड़ा शांत कराने के लिए घर के सभी सदस्य उन्हें चुप कराते नजर आये।

वही झगड़ा शांत होने के बाद घर के कैप्टेन गौतम विज (Guatam Vij) आते हैं और सृजिता को बेढ़ंगे तरीके से सबको खाना लेकर जाने देने के लिए टोकते हैं। सृजिता भी इससे परेशान होती हैं। तभी गोरी किचन के पास आकर खड़ी होती हैं और एक टावल से हाथ पोंछने लगती हैं। जिसे देखकर सृजिता उनपर बुरी तरह भड़क जाती हैं। जिसके बाद दोनों के बीच का झगड़ा इतना बढ़ जाता है कि दोनों एक-दूसरे के सोशल बैकग्राउंड, परवरिश पर सवाल उठाते नजर आते हैं।

जिसके बाद टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर सृजिता की साइड लेते हैं और गोरी नागोरी (Gori Nagori) पर बरस जाते हैं। तभी एमसी स्टैन भी गोरी का सपोर्ट करते हुए सृजिता को बोलते हैं। गौतम स्टेन को चुप करवाते हैं। लेकिन फिर ग्रुप का मुद्दा उठ जाता है। एमसी ने गांव-शहर का मुद्दा उठाया। बहस के बाद गोरी रोते हुए दिखाई दीं। वहीं, शिव ठाकरे और स्टेन गोरी को चुप करवाते है। जिसके बाद घर का माहौल पूरा खराब दीखता हैं।

वही दूसरी ओर झगड़े के बाद बिग बॉस घर के कैप्टन गौतम विज को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि बिग बॉस किसी के साथ जातिगत और सामाजिक आधार पर भेदभाव नहीं करते हैं। यहां सभी तरह के लोगों का स्वागत होता है। गौतम भी इस पर सहमति जताते है। इसके बाद बिग बॉस गौतम से दंड के तौर पर 4 कंटेस्टेंट्स को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट करने को कहते हैं। जिसके बाद गौतम विज को गोरी नागोरी, एमसी स्टेन, सृजिता डे और टीना दत्ता का नाम लेते देखा जाता है। इसी के साथ ही बिग बॉस भी अपनी तरफ से शालिन भनोट (Shalin Bhanot) का नाम लेते हैं। यानी अब घर से इस हफ्ते के लिए कुल 5 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हैं। अब सबसे पहले कौन इस घर से बाहर होता हैं वो देखना काफी इंट्रेस्टिंग होगा।

ये भी पढ़ें: Video: Rakhi Sawant ने रचाई बॉयफ्रेंड Adil के नाम की मेहंदी, रखा करवा चौथ का व्रत

Latest Posts

ये भी पढ़ें