Bigg Boss 16 Contestant Priyanka Chahar EXCLUSIVE Interview: ‘उड़ारियां’ फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ((Priyanka Chahar Choudhary) सलमान खान (Salman Khan) के विवादित शो बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का बनी हिस्सा। लहरें के साथ ख़ास बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताईं कई ख़ास बातें। इस दौरान एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि उन्होंने खुदको कैसे तैयार किया था शो में जाने के लिए।
आपको बता दे, प्रियंका (Priyanka Chahar Choudhary Bigg Boss 16) एक 26 वर्षीय मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने ‘ये है चाहतें’, ‘परिणीति’ और कई टीवी शोज में रोल्स प्ले किए हैं। एक्ट्रेस के हर किरदार को उनके फैंस का बहुत सारा प्यार भी मिलते आ रहा है।
प्रियंका चाहर चौधरी ने टीवी शो ‘उड़ारियां’ के साथ अपने लिए एक बड़ा नाम बनाया जहां उन्होंने तेजो संधू की भूमिका निभाई। जयपुर में जन्मी प्रियंका चाहर चौधरी ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) की सबसे यंग कंटेस्टेंट्स में से एक होंगी।
ये भी पढ़ें: VIDEO: फैंस के बीच फंसी Kareena Kapoor Khan ने धक्का मुक्की के दौरान अपना गुस्सा किया कंट्रोल, देखें Video