spot_img
spot_img

जरूर देखें

Bigg Boss 15: शहनाज ने ताजा की सिद्धार्थ शुक्ला की यादें, सलमान हुए इमोशनल

Shehnaaz Emotional For Sidharth: टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले (BB15 Grand Finale) पर शहनाज ने किया सिद्धार्थ को याद। होस्ट सलमान खान की आँखे भी हुई नम। बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) का यह लंबा सफर अब होने वाला है खत्म। 30 जनवरी 2022 को मिलेगा इस सीजन का विजेता। यह ग्रैंड फिनाले बहुत ही ज्यादा इंटरेस्टिंग होने वाला है। क्योकि इस ग्रैंड फिनाले पर देश की सबसे चाहिती बिग बॉस की कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) करने वाली है परफॉर्म। और यह परफॉर्मेंस होगा बहुत ही खास क्योंकि इस परफॉर्मेंस के जरिए शहनाज करेंगी सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के यादों को ताजा। जिसे देखकर सलमान खान (Salman Khan) की आँखे भी होंगी नाम।

सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की दोस्ती के चर्चे देशभर में है। इन दोनों का रिश्ता बिग बॉस 13 में ही शुरू हुआ था। इनके फैंस ने इन्हें सिद्धनाज (Sidnaaz) नाम दिया था। आज भी इन दोनों को एक साथ ही देखा जाता है। अंत में साथ ही सारे कंटेस्टेंट्स भी भावुक हो जाते हैं सिद्धार्थ शुक्ला को याद करके। अधिक जानकारी के लिए वीडियो को अंत तक जरूर देखें।

यह भी पढ़े: Bigg Boss 15 Finale: गौहर खान खान ने बिगबॉस 15 के विनर को लेकर बताई ख़ास बात, देखिये वीडियो

Latest Posts

ये भी पढ़ें