Bigg Boss 14: एजाज-कविता की लड़ाई को लेकर खफा हुए सलमान खान, बीच में ही छोड़ा ‘वीकेंड का वार’

Salman Khan Angry On Kavita Kaushik: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में लगातार पिछले दो हफ्तों से कंटेस्टेंट की लड़ाई को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है।

Salman Khan Angry On Kavita Kaushik: टीवी का पॉपुलर शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में लगातार पिछले दो हफ्तों से कंटेस्टेंट की लड़ाई को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है। शो में अब कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर हंगामा देखने को मिल रहा है। बिगबॉस हाउस में किसकी किसके साथ जम रही है और कौन आपस में भिड़ने वाला है इस साफ-साफ देखा जा सकता है। शो में कंटेस्टेंट अपने-अपने मतलब को देखते हुए दूसरे कंटेस्टेंट से रिश्ता बना रहे है। वही शो में इस समय कविता कौशिक (Kavita Kaushik) और एजाज खान (Eijaz Khan) के बीच काफी लड़ाई देखने को मिल रही है। एक तरफ कविता एजाज को अपना दोस्त नहीं मानती हैं, तो वहीं दूसरी तरफ एजाज भी उन पर अपना गु्स्सा निकाल रहे हैं। वहीं इन दोनों की लड़ाई पर अब सलमान खान (Salman Khan) का भी गुस्सा देखने को मिल रहा है।

आपको बता दे ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान का गुस्सा देखने को मिला। सलमान ने एपिसोड के दौरान इस मुद्दे पर दोनों एजाज और कविता का प्वाइंट समझने की कोशिश की, लेकिन कविता ने बड़े ही एग्रेसिव अंदाज में कह दिया कि वे एजाज को अपना दोस्त नहीं मानती हैं। प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कविता कहती दिख रही हैं लॉकडाउन के दौरान मैंने उनके लिए खाना बनाया है, लेकिन हम दोस्त नहीं हैं। ये मेरी गलती है कि मैंने ऐसे इंसान को इतना सपोर्ट किया है। ये पागल इंसान है। ये कभी भी मेरे दोस्त नहीं हो सकते।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 14 के नए कप्तान बने Eijaz Khan और रेड जोन में पहुंचीं Kavita Kaushik

कविता कौशिक गुस्से में जब बार बार एजाज खान के खिलाफ बोल रही थीं, तब सलमान उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे थे कि एजाज को घर में एक सपोर्ट चाहिए था और उन्हें वो सपोर्ट कविता के जरिए मिल रहा था। लेकिन कविता सलमान की बातों पर ध्यान नहीं दी और गुस्से में सिर्फ चिल्लाती रहीं। ये देख सलमान खान ने अपना आपा खो दिया और वे स्टेज को बीच में छोड़कर चले गए। इस दौरान सलमान काफी गुस्से में दिखे।

बिग बॉस में ऐसा पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी कई बार सलमान खान ने अपना आपा खोया है। पिछले सीजन में भी सलमान को कई बार गुस्से में देखा गया। इस बार भी सलमान ऐसा ही कुछ करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर बिग बॉस का ये प्रोमो जमकर वायरल हो रहा है। सलमान का ये गुस्सा दर्शकों को एंटरटेनमेंट की नई डोज लग रहा है।

Latest Posts

ये भी पढ़ें