Bigg Boss 14: टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच दिखा जमकर टकराव, वजह जानिए नीचे दिए वीडियो में

BB14 Siddharth and Gauahar Fight: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का इंतजार फैंस पिछले कई महीनों से कर रहे थे। अब जब शो फाइनली ऑनएयर हो गया तो शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बहस देखने को मिल रहा है।

BB14 Siddharth and Gauahar Fight: बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) का इंतजार फैंस पिछले कई महीनों से कर रहे थे। अब जब शो फाइनली ऑनएयर हो गया तो शुरुआत में ही कंटेस्टेंट्स के बीच जमकर बहस देखने को मिल रहा है। हलाकि ये बहस एक्स कंटेस्टेंट्स के बीच दिखा। वही दूसरी ओर, शो में नए कंटेस्टेंट्स तो अभी शांत नजर आ रहे हैं लेकिन पुराने कंटेस्टेंट्स ने आते ही लड़ाई शुरू कर दी है। हिना खान (Hina Khan), गौहर खान (Gauahar khan) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के बीच फाइट शुरू हो गई है। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा।

अब हालही में बिग बॉस का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें एक टास्क के चलते सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान आमने सामने आ गए हैं। इन दोनों के बीच तीखी तकरार देखने को मिली। गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच टास्क को लेकर जमकर बहस देखने को मिल रही है। सिद्धार्थ शुक्ला ने एक बार फिर से अपना आपा खोया है। गौहर और सिद्धार्थ के बीच का ये क्लैश सोशल मीडिया पर जबरदस्त सुर्खियों बटोर रहा है।

ये भी पढ़े: Biggboss 14 के ग्रैंड प्रीमियर पर होगा एक्स कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच हुई खूब लड़ाई

https://www.instagram.com/p/CF7iAXwhQ0z/
BB14 Siddharth and Gauahar Fight

बता दें गौहर खान ने सिद्धार्थ शुक्ला की बिग बॉस जर्नी पर काफी कमेंट किए थे। गौहर ने ट्वीट कर सिद्धार्थ को कई बार फटकार भी लगाई थी। ग्रैंड प्रीमियर के दिन सलमान खान ने गौहर से उन ट्वीट्स के बारे में सवाल भी पूछा था। अब सीजन 14 में जब दोनों एक मंच पर नजर आए तो उनके विचारों में तल्खियां साफ देखने को मिल रही हैं।

शो में अब आगे देखना है कि गौहर और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच की लड़ाई कहां तक जाती है। वहीं नए कंटेस्टेंट्स को अभी फ्रेशर्स का टैग मिला हुआ है। जिन्हें अपने सीनियर्स यानी गौहर-सिद्धार्थ और हिना की सारी बातें मानकर उन्हें इंप्रेस करना है। जैसा की सभी जानते है बिगबॉस 13 सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था। सीजन 13 की टीआरपी बहुत ही तगड़ी थी। अब सीजन 14 कितना इंट्रेस्टिंग होगा ये देखना बहुत ही दिलचस्प होगा।

Latest Posts

ये भी पढ़ें