Bigg Boss हाउस में कंटेस्टेंट्स ने एन्जॉय किया डिस्को पार्टी, Abhinav-Eijaz का हुआ झगड़ा

बिग बॉस ने जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) को टास्क में कहा कि अगर वह अपनी फैमिली फोटो श्रेडर में डाल कर नष्ट कर देते हैं तो एजाज नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया से सुरक्षित हो जाएंगे। वहीं दूसरी तरफ जब घर में डांस पार्टी शुरू हुई उसमें कंटेस्टेंट्स ने खूब एन्जॉय किया और काफी खुश नजर आए।

Bigg Boss House Disco Night Party: रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 (Bigg Boss 14) के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत कंटेस्टेंट्स के लिए काफी शानदार रही। वही दूसरी ओर इस बार की नॉमिनेशन प्रक्रिया भी अब तक की सबसे कड़ी नॉमिनेशन प्रक्रिया साबित हुई है। आपको बता दे बिग बॉस ने जान कुमार सानू (Jaan Kumar Sanu) को टास्क में कहा कि अगर वह अपनी फैमिली फोटो श्रेडर में डाल कर नष्ट कर देते हैं तो एजाज नॉमिनेशन्स की प्रक्रिया से सुरक्षित हो जाएंगे।

वहीं दूसरी तरफ जब घर में डांस पार्टी शुरू हुई उसमें कंटेस्टेंट्स ने खूब एन्जॉय किया और काफी खुश नजर आए। वही दूसरी ओर बिग बॉस द्वारा दिए गए टास्क पर एजाज (Eijaz Khan) के लिए जान ने अपनी फैमिली फोटो नष्ट कर दी और एजाज सेफ हो गए। जान अपनी फैमिली फोटो नष्ट करने के बाद भावुक होते दिखे। निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) को नॉमिनेशन्स से बचाने के लिए राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) को बिग बॉस ने एक सर्टिफिकेट साइन कराने की चुनौती दी जिसे राहुल ने पूरा किया और निक्की इस नॉमिनेशनस से बच गईं।

घर में फिलहाल कंटेस्टेंट्स बहुत अच्छा गेम खेल रहे है। टास्क में जितने के लिए कंटेस्टेंट कड़ी मेहनत कर रहे है। वहीं बिग बॉस ने घर के सदस्यों से कहा ‘आज घर में यादगार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है जो हमेशा याद रहेगी।’ इस पार्टी में शान, नीति मोहन, डीजे चेतस, सच‍िन और अनु मल‍िक अपने गानों पर घर के सभी सदस्यों को खूब नचाया। घरवाले भी लंबे अरसे बाद पार्टी का लुत्फ उठाने के लिए एक्साइटेड नजर आए। इसी के साथ ही डांस करते हुए एक पल ऐसा भी आया जब अभिनव शुक्ला और एजाज़ खान के बीच बहस भी देखने को मिली। एजाज खान जब डीजे के फ्लोर पर लेट-लेट कर नाचने लगे तो अभिनव ने इस पर उन्हें टोका और देखते है देखते दोनों में बहस शुरू हो गई।

Latest Posts

ये भी पढ़ें