Eli Goni Entry In Biggboss House: टीवी रियलिटी शो बिगबॉस 14 (Biggboss 14) के बुधवार के एपिसोड की शुरुवात निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच मॉर्निंग गॉसिप से हुई। वही दूसरी ओर अब निक्की अपने झगड़े सुलझा रही हैं उन्होंने रेड जोन में बैठे राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) से सुलह करने की कोशिश की लेकिन राहुल नहीं मानते हैं और कहते हैं कि निक्की को देखकर उन्हें गुस्सा आता है। वही अब शो और भी मज़ेदार होने वाला है क्युकी घर में एक नए सदस्य की एंट्री हो चुकी है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं अली गोनी (Aly Goni) की। अली गोनी के घर में आने से जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) काफी खुश हैं। वहीं घर में एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच जोरदार झगड़ा भी देखने को मिलता है।
वही बिगबॉस हाउस में अचानक से कंटेस्टेंट्स को फोन मिलता है। जिसके बाद फोन की घंटी बजती है और फिर घर में नए सदस्य की एंट्री होती है। अली को देख जैस्मिन इमोशनल हो जाती हैं। शो में नया ट्विस्ट तब आता है जब बिग बॉस कहते हैं अली घर के नए सदस्य हैं। बिग बॉस ने बताया कि ये फैसला बहुत जल्दबाजी में लिया गया इस लिए अली कुछ दिन घर के दूसरे हिस्से में रहेंगे।
ये भी पढ़े: Bigg Boss 14 के नए कप्तान बने Eijaz Khan और रेड जोन में पहुंचीं Kavita Kaushik
आपको बता दे बिगबॉस हाउस में जहां दो दिल करीब आ रहे थे वही अब दोनों के बीच जमकर तकरार हो गई है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं एजाज खान और पवित्रा पुनिया की। जब से एजाज ने जैस्मिन को नॉमिनेशन से बचाया है तब से पवित्रा एजाज से काफी नाराज हैं। पवित्रा हालही के एक एपिसोड में काफी रोती हुई नजर आई थी।
दरअसल हुआ यू कप्तान होने के नाते एजाज ने जैस्मिन को नॉमिनेशन से बचाते हुए कहा कि जैस्मिन अभी-अभी रेड जोन से आई हैं, मैं उन्हें दोबारा वहां नहीं डालना चाहता। शो में इन दोनों के बीच काफी झगड़ा भी देखने को मिलता है। पवित्रा एजाज को एहसान फरामोश तक कह देती हैं। दोनों के बीच हुई लड़ाई को घर के अन्य सदस्य सुलझाने की कोशिश भी किया।