Bhabi Ji Ghar Par Hai की Saumya Tandon ने गांव में बिताया वक्त, बोली पैसा सबकुछ नहीं है

भाभी जी घर पर हैं की पुरानी गौरी मैम उर्फ सौम्या टंडन हाल ही में एक गांव पहुंची है, जहां पर ठहरी और उन्होंने अपने गांव के अनुभव को फैंस के साथ साझा किया है।

Bhabi Ji Ghar Par Hai Saumya Tandon: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ कि पुरानी वाली भाभी जी सौम्या टंडन हाल ही में मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ के गांव कोल्हुआ पहुंची जहां पर उन्होंने कुछ वक्त बिताया। सौम्या ने गांव में रहने के अपने अनुभवों को अपने फैंस के साथ साझा किया है।

सौम्या टंडन ने गांव में रहने का अपना अनुभव अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया है। सौम्या ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, ‘’गांव के एक घर में एक परिवार के साथ एक दिन की जिंदगी गुजारना कितना खूबसूरत अनुभव था। वे किसान हैं जो कुछ भी खाते हैं, अपने मिट्टी के घर के पीछे जो कुछ जमीन का टुकड़ा हैं उसमें उगाते हैं, दो भाई और उनके परिवार माता और पिता के साथ रहते हैं।’’

आगे इसी पोस्ट में सौम्या ने लिखा कि, ‘’मैंने यह सीखने की कोशिश की कि वे किस तरह से खाना बनाते हैं और वे किस तरह से कुएं से पानी निकालते हैं, और कैसे वे पैसों के लिए दीयों को बाजार में बेचते हैं। कितना सुंदर सरल जीवन है, मैं चाहती थी कि मेरा बच्चा उनके बच्चे के साथ खेले, सरल जीवन के मूल्य को समझे।’’

अंत में सौम्या ने पोस्ट में लिखते हुए बताया कि खुशी के लिए हमेशा पैसे की जरूरत नहीं होता है। सौम्या ने लिखा कि, ‘’इस परिवार ने मुझे इतने बड़े दिल और गर्मजोशी से अपने घर ठहराया, जिससे मुझे एहसास हुआ कि आपको देने के लिए पैसे की जरूरत नहीं है, आपको बस एक बड़े दिल की जरूरत है।’’

सौम्या की इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक फैन ने सौम्या की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’असली ज़िंदगी तो गाँव में ही है, शहर में तो सिर्फ संघर्ष ही है।’’ वहींं एक दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि, वाह… बहुत सुंदर मैम। गाँव के जीवन का अनुभव करने के लिए एक यात्रा की योजना बनाना और ग्रामीण भारत के बुनियादी सरल जीवन को देखने के लिए बच्चे को साथ लेकर चकाचौंध भरे व्यस्त शहर के जीवन के बिल्कुल विपरीत एक अनूठा विचार है।’’

सौम्या के वर्कफ्रंट की बात करें, तो उन्होंने साल 2020 में टीवी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ को छोड़ा था। इसके बाद वे कुछ वेब-शोज में नजर आईं थी।

ये भी पढ़ें: अगर आपकी बेटी OTT पर गंदा कंटेंट देखेगी तो क्या आपको अच्छा लगेगा: Salman Khan

ताज़ा ख़बरें