Bade Achhe Lagte Hain 2 last episode: टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ जोकि अब बंद होने जा रहा है। इस सीरियल के आखिरी एपिसोड को शूट कर लिया गया है। इस आखिरी एपिसोड में प्राची (नीति टेलर) और राघव (रणदीप राय) की शादी को होते हुए दिखाया जायेगा। सीरियल के आखिरी एपिसोड को लेकर इस सीरियल की अभिनेत्री आंचल खुराना ने एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट पर फैंस भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
आंचल ने इस सीरियल के आखिरी एपिसोड को लेकर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि, ‘’पैकअप !! जीवन में दो सबसे कठिन काम हैलो और अलविदा कहना है। आपने इतने लंबे समय तक जो कुछ भी किया है, उसे अलविदा कहना। भारी मन से,बृंदा को अलविदा। बहुत शुक्रिया सबका इतने प्यार के लिए, आप सब मुझे बड़े अच्छे लगते हैं।’’
फैंस अब इस पोस्ट पर इमोशनल कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’जो सीरियल पसंद आता है वो हमेशा बंद क्यों होता है पहला राम या प्रिया चले गए अब ये भी खत्म हो रहा है अभी तो मजा आना शुरू हुआ है यार।’’ वहीं एक दूसरे फैन ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’मुझे आप सभी की याद आती है। यह वास्तव में एक ऐसा अच्छा शो था जिसे आप सभी लोगों ने बनाया है। हम आप सभी को प्यार करते हैं और भविष्य के लिए आप सभी के प्यार और सफलता की कामना करते हैं।’’
इसके अलावा एक और फैन ने शो के बंद होने पर कमेंट करते हुए लिखा कि, ‘’बहुत परेशान था जब लीप आया… राम और प्रिया को दोबारा देखना चाहता था लेकिन पता नहीं क्यों सारे एपिसोड देखे। लेकिन अब यह भी बंद हो रहा है तो भी बुरा लग रहा है।’’
बता दें कि, अच्छी टीआरपी न मिलने के कारण मेकर्स ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ को बंद करने का फैसला लिया है। अब ‘बड़े अच्छे लगते हैं 3’ में एक बार फिर से नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी वापसी करती हुई नजर आयेगी। अब देखते हैं बड़े अच्छे लगते हैं 3 दर्शकों को कितना लुभा पाता है।