Anupamaa written update: Maaya ने Anuj के साथ की जबरदस्ती, Pakhi और Barkha में भी हुई बहस

टीवी सीरियल अनुपमा में एक नया मोड़ आ गया है, माया अब अनुज के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश कर रही है।

Anupamaa written update Maaya Anuj: स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी सीरियल अनुपमा में इन दिनों काफी मसाला देखने को मिल रहा है। अनुज जोकि काफी कोशिश कर रहा है कि वे अनुपमा की लाइफ में दोबारा वापसी करे, वहीं माया अनुज को अनुपमा के नजदीक जाने से रोक रही है। बीते कल प्रसारित हुए अनुपमा के एपिसोड में माया ने अनुज के सामने अपना प्यार का इजहार किया।

माया ने अनुज को प्यार का इजहार करके अनुपमा से न मिलने की पूरी कोशिश की। लेकिन अनुज ने माया को समझाया कि वे उससे प्यार नहीं करता है। माया ने अनुज के साथ काफी जबरदस्ती की, जिससे अनुज को माया पर काफी गुस्सा भी आ गया। अनुज ने माया को यह सब नाटक न करने की रिक्वेस्ट की और घर से निकल गया।

वहीं दूसरी ओर कपाड़िया हाउस में पाखी और बरखा में भी कड़ी बहस हो गई है। पाखी ने बरखा को साफ-साफ बोल दिया है कि अब इस घर में अनुज और अनुपमा साथ में रहेंगे, तो घर को उस हिसाब से सेट करना होगा। इसी बीच अधीक ने पाखी को डांट दिया, लेकिन बाद में अधीक महसूस हुआ कि उसने पाखी को डांटकर गलती है। इसके बाद अधीक ने पाखी से माफी मांगी है।

इसी बीच पाखी, अधीक बोलती है कि वे भी बरखा की ही तरह मतलबी है। इसी पर अधीक कहता है कि वे समझता है कि उसने इस घर के लिए काफी कुछ लेकिन इसका मतलब यह नहीं की जो वह चाहेगी वो सब होगा। पाखी को यह बात सुनकर और गुस्सा आ जता है और बोलती है कि कपाड़िया हाउस में वह अनुज और अनुपमा को वापसी लायेगी और इस काम को करने से उसे कोई नहीं रोक सकता है।

अब देखते हैं कि अगले एपिसोड में अनुज,अनुपमा से मिलने के लिए आयेगा कि नहीं। इसके अलावा माया अब क्या चाल चलती है यह भी देखना काफी मजेदार होगा। साथ में पाखी अब क्या करती है यह भी देखना काफी मजेदार होगा।

ये भी पढ़ें: Nikhil Patel क्यों नहीं चाहते हैं कि Dalljiet Kaur दूसरी बार मां बने?

Latest Posts

ये भी पढ़ें