Anupamaa ने मार्च 2023 में TRP के मामले में मारी बाजी ,जानें कौन से टीवी शो रहे टॉप-5 में

स्टार प्लस के चर्चित टीवी शो ‘अनुपमा’ ने टीआरपी के मामले में सबसे ज्यादा टीआरपी प्राप्त की है

Anupamaa: स्टार प्लस का चर्चित टीवी शो ‘अनुपमा’ जोकि दर्शकों काफी पसंद है। इस समय यह टीवी शो देशभर परिवारों में देखा जा रहा है। इस शो ने टीआरपी के मामले में सभी टीवी शोज को पछाड़ दिया है। इस शो ने 27 फरवरी 2023 से लेकर 06 मार्च 2023 सबसे ज्यादा टीआरपी प्राप्त की है। ‘अनुपमा’ ने इस तारीख के बीच 3.2 को टीआरपी प्राप्त की है।

स्टार प्लस का टीवी शो ‘अनुपमा’ 3.2 की टीआरपी के साथ नंबर 1 पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर स्टार प्लस का ही दूसरा टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ है, इसे  2.7 की टीआरपी प्राप्त हुई है। इसके बाद 2.5 की टीआरपी के साथ टीवी शो ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ तीसरे नंबर पर है। वहीं चौथे नंबर पर टीवी शो ‘इमली’ है, जिसे 2.4 की टीआरपी मिली है। इसके बाद पांचवे नंबर पर टीवी शो ‘फाल्तू’ है, इसे 2.2 की टीआरपी मिली है। इन सब टीवी शोज मिलाकर 12 टीवी शोज को अच्छी टीआरपी मिली है।

इन पांच टीवी शोज के अलावा बाकी 7 टीवी शोज जो टीआरपी के मामले में टॉप-12 में शामिल है:

6. ये है चाहतें: इस टीवी शो को 2.1 की टीआरपी मिली है। यह भी स्टार प्लस का टीवी शो है। यह टीआरपी के मामले में छठे नंबर पर है।

7.पंड्या स्टोर: इस टीवी शो को 2.0 की टीआरपी मिली है। यह 2.O की टीआरपी के साथ सातवें नंबर पर है।

8. तारक मेहता का उल्टा चश्मा: ओरिजिनल स्टारकास्ट के बाद इस शो के छोड़ने पर इसकी टीआरपी पर काफी असर पड़ा है। इसे सिर्फ 1.7 की टीआरपी मिली है।

9. इंडियन आइडल: सोनी टीवी के इस सिंगिंग शो को सिर्फ 1.7 की टीआरवी मिली है। यह 1.7 की टीआरवी के साथ नौवें नंबर पर है।

10.तेरी मेरी डोरियां: इस रोमेंटिक टीवी शो को 1.6 की टीआरपी मिली है। यह भी स्टार प्लस का टीवी शो है।

11. भाग्य लक्ष्मी: टीवी चैनल जीटीवी के इस शो को 1.6 की टीआरपी प्राप्त हुई है।

12. कुमकुम भाग्य: टीवी चैनल जीटीवी के इस शो को भी सिर्फ 1.6 की टीआरपी प्राप्त हुई है।

बता दें कि, टीआरपी की यह जानकारी इंडिया फोरम्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्विट करके दी है।

ये भी पढ़ें: Ridhima Pandit ने फ्रिज किए अपने एग्ज, बताया कैसा था दादी का रिएक्शन

ताज़ा ख़बरें