Anupamaa aka Rupali Ganguly on her son Rudransh: पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ की Rupali Ganguly जोकि अपने इस सीरियल और किरदार अनुपमा के लिए खबरों में बनी रहती हैं। रूपाली जोकि सीरियल अनुपमा में एक अच्छी मां का किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। लेकिन रूपाली असल जिंदगी में काफी अच्छी मां है। रूपाली और उनके बेटे रुद्रांश में काफी अच्छे संबंध है।
रूपाली और उनके बेटे रुद्रांस ने हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में अपने संंबंधों के बारे में बताया। रूपाली ने बातचीत करते हुए कहा कि, ‘’मेरा बेटा रुद्रांस मेरा बेटा कम दोस्त की तरह ज्यादा है। यह अभी सिर्फ नौ साल का लेकिन मुझसे काफी ज्यादा समझदार है। यह मुझे मेरी मां की तरह ट्रीट करता है। जब मैं काम करके रात में लौटती हूं तो यह मुझे सुलाता है। यह मेरे पास आकर सोता है, ताकि मैं सो सकूं। जब मुझे नींद आने लगती है, तो यह मुझे चादर ओढ़ाकर कमरे लाईक बंद करता है। यह मेरी और मेरी पति की मम्मी है, यह मुझे एक छोटे बच्चे की तरह ट्रीट करता है।’’
आगे अपने बेटे के बारे में रूपाली ने और बात करते हुए कहा कि, ‘’इसे मेरे घर आना के बहुत ज्यादा इंतजार रहता है। यह जब भी स्कूल से लौटकर आता है, तो मुझे वीडियो कॉल करता है और पूछता की कहां, कब आ रही है। मेरे पति ने आजतक मेरे घर पर आने के बारे में नहीं पूछा जितना है रुद्रांश पूछता है।’’
बहरहाल अगर बात करें रूपली के सीरियल ‘अनुपमा’ की, तो इस समय सीरियल काफी मजेदार हो गया है। अनुपमा गुरु मां मालती देवी की डांस एकेडमी में शामिल होने के लिए तैयार हो गई है और उसने तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। अब अनुपमा को अमेरिका जाना होगा। इसी बीच अब देखना होगा कि क्या अनुपमा को उसके परिवार वाले अमेरिका जाने से रोकेंगे और अब अनुज क्या करेगा। लेकिन अनुपमा ने अब अमेरिका जाने का पूरा मन बना लिया है।
ये भी पढ़ें: Dalljiet Kaur की दूसरी शादी के बाद से उनके बेटे Jaydon को ठीक तरह से नीद नहीं आ रही थी, अब जाकर आया है सुधार