Aly Goni – Jasmin Bhasin Marriage – जल्द ही एक दूसरे से शादी करेंगे अली गोनी और जैस्मिन भसीन, वीडियो शेयर कर दी जानकारी 

Aly Goni - Jasmin Bhasin Marriage : अली गोनी और जैस्मिन भसीन अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। यह दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं और दोनों को लेकर पोस्ट भी शेयर करते हैं। ऐसे में अब अली गोनी और जैस्मिन भसीन ने फैंस के लिए ख़ास अनोउंसमेंएट, पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Aly Goni – Jasmin Bhasin Marriage – टेलीविज़न इंडस्ट्री के चर्चित कपल जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) दर्शकों के सबसे चहेते कपल में से एक हैं। इन दोनों को ऑडियंस द्वारा खूब प्यार मिलता हैं। यह दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर अपने प्यार का इजहार करते नजर काटे रहते हैं। वही बिच में दोनों के ब्रेकअप की खबरें भी सामने आई थी। हालांकि दोनों ने इसे महज अफवाह ही बताया। लेकिन अब इन सबके बिच अली गोनी और जसमं भसीन ने अपने फैंस के लिए किया एक ख़ास अनाउंसमेंट 

अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के इस ख़ास अनाउंसमेंट से अब फैंस ख़ुशी के मारे झूम उठेंगे। दोनों ने अपने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जहां दोनों ने अपने रिश्ते की बात अपने पेरेंट्स से कहती हुई बात कहते नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि अली गोनी एक वीडियो शर किया हैं। जहां वह कह रहे हैं, “दोस्तों आखिरकार बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन ने अपने-अपने माता-पिता को सब बता दिया है। हम बहुत खुश हैं, बस अब इन्विटेशन कार्ड बंटने बाकी हैं। हमने सोचा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही सबको बता देंगे तो येस…।”

वही इसके बाद जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) इस वीडियो में कहती दिखाई दे रही हैं , “आप लोग ने अली की स्टरी तो देखी, हम लोग आखिरकार अब यह इम्पोर्टेन्ट कदम उठा रहे हैं। हम लोग इसको लेकर बहुत एक्साइटेड हैं और मुझे पता है कि आप लोग भी एक्साइटेड होंगे। आप लोग इंतेजार कीजिए तब तक, जब तक हम तारीख घोषित करें।” ऐसे में इन दोनों के इस वीडियो के बाद फैंस में लगातार इन दोनों के शदी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। लोगों का मानना हैं कि अली गोनी और जैस्मिन भसीन जल्द ही एक दूसरे से शादी करेंगे। ऐसे में इस खबर से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं और जमकर दोनों के वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। ऐसे में देखना इंटरेस्टिंग होगा की आनेवाले दिनों में अली गोनी (Aly Goni) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) क्या नया अनोउंसमेंएट करते हैं 


ये भी पढ़ें – First Day Box Office Collection – पहले दिन धाकड़ पड़ी भूल भुलैय्या 2 के सामने फीकी, कमाए इतने करोड़ 

Latest Posts

ये भी पढ़ें