कॉमेडी, सिंगिंग और एक्टिंग करने के बाद Kapil Sharma  अब यह करना चाहते हैं

देश को प्रख्यात कॉमेडियन कपिल शर्मा कॉमेडी, सिंगिंग और एक्टिंग के बाद अब कुछ बड़ा करने जा रहे हैं

Kapil Sharma:देश के प्रख्यात कॉमेडियन कपिल शर्मा जोकि इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ज्विगाटो’ के लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वे अपनी इस आगामी फिल्म का प्रमोशन करने में व्यस्त हैं। इस फिल्म का प्रमोशन वे देश के सबसे बड़े न्यूज टीवी चैनल आजतक पर भी करने पहुंचे। वे आजतक के टीवी प्रोग्राम ‘सीधी बात’ में अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे। उनका  यह एपिसोड बीते शनिवार को टीवी चैनल आजतक पर प्रसारित हुआ था। 

इस शो में कपिल शर्मा ने अपनी निजी जिंदगी और अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने आगे के करियर के बारे में भी बताया है। ‘सीधी बात’ के होस्ट सुधीर चौधरी ने कपिल शर्मा से उनके करियर पर सवाल पूछते हुए कहा कि, ‘’व्हाट नेक्स्ट फॉर कपिल शर्मा? अब आपने टीवी शोे भी करके देख लिया, नेटफ्लिक्स पर भी आके देख लिया, फिल्में भी करके देख लिया। अब आप अपने आप की कैसे ब्रांडिंग करना चाहते हैं। अब आप एक्टर बनना चाहते हो, सिंगर बनना चाहते हो या फिर सिर्फ कॉमेडी ही करना चाहते हो, या फिर सभी चीजों का मिक्स्चर।’’ 

इस सवाल पर जवाब देते हुए कपिल शर्मा ने कहा कि, ‘’सर मैं अगर आप को सच बताऊं तो मेरी प्लानिंग इतनी कभी रही नहीं है। मैंने शुरू में भी ज्यादा इतना नहीं सोचा था। जब मैन लॉफ्टर शो किया था, तो सोचा की थोड़े बहुत शोज करते रहा करेंगे और पैसे आते रहेंगे। लेकिन फिर में लॉफ्टर शो जीत गया और इसके मैंने कॉमेडी सर्कस किया। कॉमेडी सर्कस करते करते मैं थोड़ा बोर होने लगा। फिर मैंने सोचा कि चलो कुछ अपना करते हैं। फिर मैंने अपना कॉमेडी शो शुरू करने का सोचा। हमारा यह शो पहले तीन महीने के लिए पास हुआ था, लेकिन आज इसे दस साल हो गए हैं।’’ 

इसी पर आगे बातचीत करते हुए कपिल ने बताया कि वे आगे क्या करना चाहते हैं। कपिल ने कहा कि, ‘’मेरा शो  हिट हो जाने के बाद मैं फिल्मों में भी आ गया और म्यूजिक एल्बम भी कर ली है। हम मुझे लगता है कि जो आप को खुशी दे उस काम करना चाहिए। मुझे लिखने का शौक है, तो हो सकता है कि आगे चलकर में राइटर बनने की कोशिश करूं।’’

ये भी पढ़ें: SRK की Jawan में Sanjay Dutt की  हुई एंट्री, जानें कैसा होगा उनका किरदार

ताज़ा ख़बरें